नई दिल्ली: जिम्बाब्वे की टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए बंगालादेश दौरे पर गई थी. वहीं शुरुआती चार मैच गंवाने के बाद जिम्बाब्वे ने आखिरी टी20 में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया था. बता दें कि इस हार से करीब एक हफते पहले बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन […]
नई दिल्ली: जिम्बाब्वे की टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए बंगालादेश दौरे पर गई थी. वहीं शुरुआती चार मैच गंवाने के बाद जिम्बाब्वे ने आखिरी टी20 में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया था. बता दें कि इस हार से करीब एक हफते पहले बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कुछ ऐसे बोल बोल दिए थे, जो बोलना नहीं चाहिए था. वहीं अब जिंबाब्वे ने बांग्लादेश को हराकर शाकिब की बात पर अच्छा जवाब दिया है.
दरअसल, शाकिब अल हसन ने 2 जून को होने जा रहे टी 20 वर्ल्ड कप 2024 को मद्दे नजर रखते हुए कहा था कि, विश्व कप खेलने के लिए बंगालादेश की तैयारी पूरी नहीं है, हम टॉप टीमों के खिलाफ कमजोर रहते हैं. लेकिन अब टी20 विश्व कप से पहले जिंबाब्वे ने बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया है. सीरीज का पांचवा और आखिरी टी20 ढाका में होने जा रहा है. 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे को पहला झटका तब लगा, जब 5वें ओवर की पहली बॉल पर 38 रनों का स्कोर था, जब तदिवानेश मरुमणि सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लौट परे.
इसके बाद कप्तान सिकंदर रजा और ब्रायन बेनेट ने दूसरे विकेट लिए 75 रन 65 गेंदों में बना दिया. वहीं इस साझेदारी का अंत तब हुआ, जब 16वें ओवर की पहली गेंद फेंका गया, जब बेनेट 49 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों मारकर 70 रन बना दिया और मोहम्मद सैफुद्दीन का शिकार हो गए.
इसके बाद कप्तान रजा और कैम्पबेल ने तीसरे विकेट के लिए 45* रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. इस दौरान रजा ने 46 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों लगाकर 72* रन बनाए. इसके अलावा जॉनाथन कैम्पबेल ने 1 चौका मारकर 8* रन बनाए.
ये भी पढ़ें: अमित शाह ने कांग्रेस पर कसा तंज, गांधी परिवार जो है, वो झुठ बोलने में माहिर है…