कब हुआ था टी20 विश्व कप का आगाज? जानें किसने और कहां जीता था पहला टाइटल

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप का 9वें एडिशन का आगाज वेस्टइंडीज और अमेरिका में 1 जून से शुरू होने जा रहा है, जिसमें 20 टीमें एक दूसरे से भिडेंगी। टी20 विश्व कप 2024 में इन 20 टीमों में 10 मजबूत टीमें हैं, जबकि 10 कमजोर टीमें शामिल हैं। लेकिन क्या आपको पता है […]

Advertisement
कब हुआ था टी20 विश्व कप का आगाज? जानें किसने और कहां जीता था पहला टाइटल

Sajid Hussain

  • June 1, 2024 9:00 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप का 9वें एडिशन का आगाज वेस्टइंडीज और अमेरिका में 1 जून से शुरू होने जा रहा है, जिसमें 20 टीमें एक दूसरे से भिडेंगी। टी20 विश्व कप 2024 में इन 20 टीमों में 10 मजबूत टीमें हैं, जबकि 10 कमजोर टीमें शामिल हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि रोमांच और लुत्फ से भरा यह टूर्नामेंट का आगाज कब और कहां हुआ था? आइए पढ़ते हैं इस बारे में।

पहला टी20 विश्व कप का आगाज कब और कहां खेला गया था?

पहला टी20 वर्ल्ड कप 13 दिनों तक चला था। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 11 सितंबर 2007 को हुआ था। यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका के तीन क्रिकेट स्टेडियमों में हुआ था। इन तीनों स्टेडियमों में पहला स्टेडियम केपटाउन का न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान था जिसकी क्षमता 22 हजार दर्शकों की थी। दूसरा डरबन का किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम था जहां 25 हजार दर्शक एक साथ बैठ सकते थे और तीसरा जोहान्सबर्ग का वांडरर्स स्टेडियम था जहां 34 हजार दर्शक बैठ सकते थे।

किन-किन देशों ने खेला पहला टी20 विश्व कप?

13 दिनों तक चले पहले टी20 विश्व कप में 12 देशों ने हिस्सा लिया था। इसमें 10 बड़ी टीमें शामिल थीं जो उस वक्त टेस्ट मैच खेल करती थीं। इसके अलावा दो छोटी टीमें भी इस पहले टी20 विश्व कप में भिड़ने के लिए उतरी थी। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट की बड़ी टीमें इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के साथ-साथ केन्या और स्कॉटलैंड जैसी नई उभरती हुई टीमें भी शामिल थीं।

किसने जीता पहला विश्व कप?

टी20 विश्व कप 2007 का पहला फाइनल मुकाबला 24 सितंबर 2007 को भारत और पाकिस्तान के बीच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। पाकिस्तान की पूरी टीम 19.3 ओवर में 152 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और भारत ने पहला टी20 विश्व कप 5 रन से जीत लिया।

यह भी पढ़ें-

आजम खान का खराब प्रदर्शन जारी, शून्य पर हुए आउट, लोगों ने सेलेक्शन पर उठाए सवाल

Advertisement