RCB vs RR: आरीसीबी को इस सीजन के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही बेंगलुरु का पहला आईपीएल टाइटल जीतने का सपना अधूरा ही रह गया। इस हार ने जहां बेंगलुरु फैंस को निराश कर दिया, वहीं राजस्थान के फैंस इस जीत […]
RCB vs RR: आरीसीबी को इस सीजन के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही बेंगलुरु का पहला आईपीएल टाइटल जीतने का सपना अधूरा ही रह गया। इस हार ने जहां बेंगलुरु फैंस को निराश कर दिया, वहीं राजस्थान के फैंस इस जीत के बाद बेहद खुश नजर आए। लेकिन राजस्थान से ज्यादा चेन्नई के फैन्स खुश दिखाई दिए, जिन्होंने सोशल मीडिया पर आरसीबी का खूब मजाक उड़ाया। महज फैंस ही नहीं, बल्कि चेन्नई के एक खिलाड़ी ने अपनी इस हरकत से सारी हदें पार कर दी।
22 मई को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान ने बेंगलुरु को शिकस्त दी और दूसरे क्वालिफायर में अपनी जगह बनाई। ऐसे में राजस्थान के फैंस का खुश होना तो लाजमी था लेकिन चेन्नई के फैंस इसलिए ज्यादा खुश थे क्योंकि बेंगलुरू ने उनकी खुशियों पर पानी फेरा था। आरसीबी ने ही आखिरी लीग मुकाबले में चेन्नई को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। इसके बाद चेन्नई के फैंस ने आरसीबी फैंस पर बदतमीजी का इल्जाम लगाया था।
Tushar Deshpande’s Instagram story. pic.twitter.com/bXSed8pf7Y
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 22, 2024
ऐसे में चेन्नई फैंस ने बेंगलुरु की हार का फायदा अपने मनोरंजन के लिए किया और सोशल मीडिया पर बेंगलुरू का जमकर मजाक उड़ाया। क्रिकेट में एक्टिव खिलाड़ियों को दूसरी टीम की हार पर मजे लेते हुए बहुत ही कम देखा गया है। चेन्नई सुपर किंग्स के पेसर तुषार देशपांडे ने कुछ ऐसा ही हरकत की जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। बेंगलुरु से मिली शिकस्त का प्रभाव तुषार देशपांडे पर अभी तक इतना था कि वह बेंगलुरू की हार के बाद अपने जज्बातों को काबू में नहीं रख पाए और उन्होंने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस मीम को साझा कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने स्टोरी में लिखा कि चेन्नई के फैंस अलग तरीके से बने हैं। बस तुषार पांड़े के इतना करने के बाद फिर क्या था, जल्द ही इसके स्क्रीनशॉट ‘एक्स’ पर वायरल हो गए।
चेन्नई के फैंस जहां तुषार को इस बात के लिए शाबाशी दे रहे थे, तो वहीं बेंगलुरू के फैंस इस हरकत से नाखुश दिखे, क्योंकि आम तौर पर क्रिकेटर्स दूसरी टीमों का मजाक उड़ाने से बचते रहे हैं। शायद तुषार को भी जल्द ही इस बात का मालूम पड़ गया और उन्होंने कुछ ही देर बाद इस स्टोरी को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया। हालांकि, इसका कुछ फायदा नहीं हुआ क्योंकि इतने देर में तो वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे थे।
यह भी पढ़े-