नई दिल्ली : बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन दिन एक मजेदार घटना देखने को मिली। बांग्लादेश टीम जब अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई तो बिना बल्ले और गेंद का संपर्क हुए स्कोरबोर्ड पर देखते ही देखते 10 रन चढ़ गए। क्रिकेट इतिहास में ऐसी घटना पहली बार देखने को मिली है । इसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है।
दरअसल, दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में चल रहा है। बांग्लादेश की पारी का पहला ओवर फेंकने के लिए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा आए। बांग्लादेश की तरफ से ओपनिंग की जिम्मेदारी शादमान इस्लाम और महमूदुल हसन जॉय ने संभाली। पहली गेंद भले ही डॉट रही, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी सेनुरन मुथुसामी के पिच पर दौड़ने के कारण बांग्लादेश को पेनल्टी के तौर पर पांच रन मिले।
इस घटना से नाराज़ कैगिसो रबाडा ने अगली गेंद नो बॉल फेंकी। गेंद लेग स्टंप से इतनी बाहर थी कि वाइड दे दी गई और बिना गेंद फेंके पांच रन और मिल गए। इस तरह बांग्लादेश को लीगल डिलीवरी से कुल 10 रन मिल गए। क्रिकेट इतिहास में ऐसा ऐसा वाक्य कम ही देखने को मिलता है, जब बल्ले और गेंद के बीच किसी तरह का संपर्क हुए बिना 10 रन बन जाएं। हालांकि, रबाडा ने इसी ओवर में शादमान इस्लाम को बिना खाता खोले आउट कर दिया।
यह भी पढ़ें :
अयोध्या में जलाए गए 25 लाख दीये, बने एक साथ 2 वर्ल्ड रिकार्ड
ये है इस्लाम धर्म की सबसे बड़ी कुप्रथा, मुस्लिम महिलाओं के लिए जहन्नम से कम नहीं है ‘निकाह मुताह’
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…