नई दिल्ली। वेस्टइंडीज खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहला मुकाबले में शुक्रवार को भारत ने 68 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। टीम इंडिया की इस शानदार जीत में दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी की बड़ी भूमिका रही। कार्तिक ने सिर्फ 19 गेंद पर 42 रनों की बेहद अहम पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में मदद की। मैच के बाद कार्तिक ने मीडिया से फिनिशर के रोल पर बात की। उन्होंने एक सफल फिनिशर बनने के लिए क्या चीजें जरूरी होती हैं इसके बारे में भी बताया।
दिनेश कार्तिक ने अपने फिनिशर के रोल पर कहा कि मैं अभी इस भूमिका का लुत्फ ले रहा हूं। ये बेहद जिम्मेदारी वाली भूमिका है। आप इस रोल में निरंतर एक जैसा परफॉर्म नहीं कर सकते है। लेकिन आप किसी भी दिन इस रोल के साथ टीम पर बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं। आपको इसके लिए कोच और कप्तान का काफी सपोर्ट होना चाहिए और मेरे पास अभी ये दोनों चीजें हैं।
कार्तिक ने एक सफल फिनिशर बनने के लिए जरूरी चीजों को भी बताया। उन्होंने कहा कि विकेट का सही आंकलन होना जरूरी है। आखिरी तीन-चार ओवर में जब आपको बल्लेबाजी मिलती हैं, तो आपको बहुत सारी चीजों से अवगत होना चाहिए। जैसे कि गेंद का शेप कैसा हो चुका है और गेंद में सॉफ्टनेस है या नहीं। विकेट के बर्ताव में क्या-क्या बदलाव हुआ है। इन सभी चीजों के आंकलन के बाद ही आपको निर्णय लेना होता है।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में 68 के बड़े अंतर से जीत हासिल की है। कैरिबियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। भारत के पारी की शुरुआत करने कप्तान रोहित शर्मा और उनके सलामी जोड़ीदार सर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने उतरे। दोनो ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दी सूर्यकुमार 16 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली और कप्तान रोहित शर्मा 145 के स्ट्राईक रेट से 44 गेंदों पर शानदार 64 रनों की पारी खेली। और अपना टी-20 अर्धशतक पूरा किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर कुछ खास नहीं कर सके और अपना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गये। फिर उनके बाद बल्लेबाजी करने आए बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या सस्ते में आउट हो गये। रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद भारतीय पारी में सबसे ज्यादा रन निचले क्रम में दिनेश कार्तिक ने बनाए। कार्तिक ने 19 गेंदों में 215 के स्ट्राईक रेट से ताबड़तोड़ 41 रन बनाए। रोहित और कार्तिक की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारत का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन हो गया। कार्तिक को बाद में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…