नई दिल्ली: ब्रिसबेन में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में परिणाम की संभावना बेहद कम है, क्योंकि दो दिनों से अधिक का खेल बारिश की भेंट चढ़ चुका है। हालांकि पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप चर्चा में रहे. बता दें आकाशदीप को मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड से माफी मांगते देखा गया। लेकिन क्या आप जानते है उन्होंने ऐसा क्या किया था, जो उनको माफी मांगनी पड़ी?
भारतीय पारी के 78वें ओवर में जब नाथन लायन गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान आकाशदीप ने एक गेंद पर स्वीप शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके पैड में फंस गई। आकाशदीप ने गेंद को हाथ से हटाकर नीचे गिरा दिया, जबकि पास में खड़े ट्रेविस हेड यह उम्मीद कर रहे थे कि गेंद उन्हें सौंपी जाएगी। जब आकाशदीप को अपनी गलती का अहसास हुआ, तो उन्होंने तुरंत ट्रेविस हेड से माफी मांगी।
यह वाकया हालांकि किसी विवाद में नहीं बदला और खेल आगे आगे जारी रहा। वहीं ट्रेविस हेड ने अपने अगले ही ओवर में आकाशदीप को पवेलियन भेज दिया। हेड की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने आकाशदीप को स्टंप आउट किया।
मैच में भारतीय टीम ने कड़ी मेहनत के बाद फॉलोऑन खेलने से बचा लिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। वहीं जवाब में भारत के प्रमुख बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली असफल रहे। हालांकि, केएल राहुल की 84 और रवींद्र जडेजा की 77 की महत्वपूर्ण पारियों ने टीम को संकट से निकाला। इसके अलावा, आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने अंतिम पलों में 47 रनों की साझेदारी कर भारत को फॉलोऑन से बचाया। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 252 रनों पर समाप्त की। मैच के बाकी समय में बारिश के कारण खेल रुका रहा, जिससे परिणाम निकलने की संभावना लगभग खत्म हो गई।
ये भी पढ़ें: किरण राव को लगा झटका, लापता लेडीज हुई Oscar की रेस से बाहर
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…