Inkhabar logo
Google News
IPL टीमें ऑक्शन में क्या-क्या चाहती हैं बदलाव, लीग अधिकारियों को बताई डिमांड

IPL टीमें ऑक्शन में क्या-क्या चाहती हैं बदलाव, लीग अधिकारियों को बताई डिमांड

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (आईपीएल 2025) में टीमों की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी क्योंकि नए सीजन की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन होगा और इस ऑक्शन में टीम के कुछ आइकन खिलाड़ियों को छोड़कर ज्यादातर खिलाड़ी नीलामी में नजर आएंगे, जिनके लिए दूसरी टीमों में भी होड़ मची रहेगी। लेकिन नीलामी से पहले ही आईपीएल की सभी 10 टीमें चाहती हैं कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत मिले, इसके अलावा उन्हें राइट टू मैच (आरटीएम) के आधार पर नीलामी में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को अपनी टीम में लाने का अधिकार मिले।

टीमों ने आईपीएल को मांगों का मसौदा भेजा है

ऐसी कई खास मांगों को लेकर आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल अधिकारियों को अपनी मांगों का मसौदा भेजा है। इन मसौदों में टीमों ने अपनी मांगें रखी हैं, जिन पर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को फैसला लेना है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि लगभग हर आईपीएल टीम चाहती है कि लीग में मेगा नीलामी हर तीन साल की बजाय हर 5 साल में होनी चाहिए। आईपीएल में दो बार ऐसा भी हुआ है, जब नीलामी 4-4 साल बाद हुई है।

हर 5 साल बाद मेगा ऑक्शन होना चाहिए। इसके पीछे तर्क यह है कि टीमें अनकैप्ड खिलाड़ियों को निखारने में दो से तीन साल लगा देती हैं और फिर मेगा ऑक्शन की वजह से वे दूसरी टीमों के पास चले जाते हैं। इसके अलावा फैन एंगेजमेंट और ब्रांड बिल्डिंग पर भी असर पड़ता है।

कितने खिलाड़ी रिटेन करना चाहती टीम्स

4 से 6 खिलाड़ी रिटेन किए जाएं टीमें चाहती हैं कि मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें अपने 4 से 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार मिल जाए। टीमें अपने खिलाड़ियों के साथ डील कर सकें। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में भी यही हुआ था। उस समय टीमें 4-4 खिलाड़ियों को अपने पास रख सकती थीं। टीम इस बार भी कुछ ऐसा ही चाहती है।

 

बता दें कि RTM को लेकर भी है बड़ी चाहत सिर्फ यही नहीं, टीमें यह भी चाहती हैं कि अगर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को ऑक्शन में रखना चाहती है तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा राइट टू मैच (RTM) अधिकार भी मिलने चाहिए। ताकि खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा बोली लगने के बाद वे नीलामी की कीमत पर RTM का इस्तेमाल करके अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को अपने खेमे में बनाए रख सकें। कुल मिलाकर टीम अपने 8 से 9 खिलाड़ियों को अपने पास बनाए रखना चाहती है, ताकि कोर बनी रहे और वे आईपीएल सीजन में अपनी रणनीति और मजबूती बरकरार रख सकें।

ये भी पढ़ें-Paris Olympics 2024: 117 भारतीय खिलाड़ी बढ़ाएंगे देश की शान, दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय ला सकते हैं पहला पदक

एक खिलाड़ी जो हो रहा लगातार इग्नोर, फिर भी दर्ज है उसके नाम ये रिकॉर्ड

Tags

Hindi KhabarinkhabariplIPL Auction 2025IPL Newsइनखबरहिंदी खबर
विज्ञापन