• होम
  • खेल
  • IPL के क्या कहने! क्विंटन डी कॉक ने तोड़ा भारतीय हेड कोच का रिकॉर्ड, बनाया नया कीर्तिमान

IPL के क्या कहने! क्विंटन डी कॉक ने तोड़ा भारतीय हेड कोच का रिकॉर्ड, बनाया नया कीर्तिमान

KKR vs RR: अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की जीत के हीरो क्विंटन डीकॉक (Quinton de Kock) रहे. क्विंटन डीकॉक 97 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.

KKR vs RR
inkhbar News
  • March 27, 2025 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आखिरकार अपने इस सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली है। टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराकर धमाकेदार अंदाज में टूर्नामेंट में वापसी की। इस जीत के हीरो रहे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock), जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 97 रन बनाए। यह किसी भी केकेआर बल्लेबाज द्वारा रन-चेज़ में खेली गई सबसे बड़ी पारी बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम था, जिन्होंने 2014 आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 94 रनों की पारी खेली थी।

डी कॉक ने बनाए नए रिकॉर्ड

क्विंटन डी कॉक ने अपनी इस पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े। उन्होंने न सिर्फ मनीष पांडे को पीछे छोड़ा, बल्कि केकेआर के लिए रन-चेज़ में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर क्रिस लिन का नाम आता है, जिन्होंने 2017 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ नाबाद 93 रन बनाए थे। चौथे स्थान पर मनविंदर बिसला हैं, जिन्होंने 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली थी। वहीं, पांचवें स्थान पर पूर्व कप्तान गौतम गंभीर हैं, जिन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 90 रन बनाए थे।

मैच का हाल

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके और केकेआर के गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की। जवाब में केकेआर ने 17.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। डी कॉक ने 61 गेंदों में 97 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 रन बनाए। इस जीत के साथ केकेआर ने टूर्नामेंट में अपना खाता खोल लिया है और टीम आगे के मुकाबलों में भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।

Read Also:: पहले दुनिया में कर्ज़ की वजह से थू-थू हो रही थी, अब पाकिस्तान की खेल में भी हो गई इंटरनेशनल बेइज़्ज़ती, मलेशिया ने कहा ‘गेट आउट’!

Tags

IPL 2025