Advertisement
  • होम
  • खेल
  • जो बुमराह-शमी भी करने में नाकामयाब रहें, वो इस नामीबिया के गेंदबाज ने कर दिखाया

जो बुमराह-शमी भी करने में नाकामयाब रहें, वो इस नामीबिया के गेंदबाज ने कर दिखाया

Namibia vs Oman: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नामीबिया के गेंदबाज रुबेन ट्रम्पेलमैन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ट्रम्पेलमैन ने वह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है जो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज भी कर पाने असक्षम रहें। ट्रम्पेलमैन टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले की पहली ही बॉल पर […]

Advertisement
जो बुमराह-शमी भी करने में नाकामयाब रहें, वो इस नामीबिया के गेंदबाज ने कर दिखाया
  • June 3, 2024 8:46 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Namibia vs Oman: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नामीबिया के गेंदबाज रुबेन ट्रम्पेलमैन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ट्रम्पेलमैन ने वह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है जो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज भी कर पाने असक्षम रहें। ट्रम्पेलमैन टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले की पहली ही बॉल पर विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वे इससे पहले भी एक बार यह कारनामा कर चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप की पहली ही गेंद पर विकेट लेने का रिकॉर्ड कुल तीन गेंदबाजों के नाम है। लेकिन इस सूची में भारत का एक भी गेंदबाज शामिल नहीं है।

इससे पहले भी कर चुके हैं ये कमाल

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप की पहली ही बॉल पर विकेट चटकाने का कारनामा बांग्लादेश के गेंदबाज मशरफे मुर्जता के नाम दर्ज है। उन्होंने 2014 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विकेट लिया था। शपूर जादरान ने भी यह कारनामा किया है। इसके बाद नामीबिया के गेंदबाज ट्रम्पेलमैन ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 2021 में पहली ही बॉल पर विकेट चटकाया था। उन्होंने अब ओमान के खिलाफ भी यह कारनामा किया है। साथ ही टीम इंडिया का कोई भी गेंदबाज टी20 विश्व कप के मुकाबले की पहली गेंद पर विकेट झटकने में कामयाब नहीं रहा।

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तीसरे मुकाबले में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ओमान की पूरी टीम 19.4 ओवरों में 109 रन बनाकर ढ़ेर हो गई। ओपनर कश्यप प्रजापति जीरो पर आउट हो गए। नसीम खुशी 6 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल दिए। जीशान मकसूद 22 रन बनाकर आउट हुए। खालिद 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो वहीं अयान खान भी 15 रन ही बना सके।

रॉस्टन चेज़ की बदौलत बाल-बाल बची वेस्टइंडीज, 5 विकेट से जीता मुकाबला

Advertisement