Advertisement

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर पर लगा पांच साल का बैन, 7 आरोप

नई दिल्ली: इस समय क्रिकेट जगत आईपीएल 2024 के रोमांच में डूबा हुआ है, लेकिन इस रोमांच के बीच वेस्टइंडीज के एक विकेटकीपर खिलाड़ी पर बड़ा गाज गिरा है. 34 वर्षीय कैरेबियाई क्रिकेटर डेवोन थॉमस पर ICC ने पांच साल का बैन लगा दिया है. डेवोन थॉमस ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अमीरात क्रिकेट […]

Advertisement
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर पर लगा पांच साल का बैन, 7 आरोप
  • May 2, 2024 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: इस समय क्रिकेट जगत आईपीएल 2024 के रोमांच में डूबा हुआ है, लेकिन इस रोमांच के बीच वेस्टइंडीज के एक विकेटकीपर खिलाड़ी पर बड़ा गाज गिरा है. 34 वर्षीय कैरेबियाई क्रिकेटर डेवोन थॉमस पर ICC ने पांच साल का बैन लगा दिया है. डेवोन थॉमस ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB), कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के 7 एंटी करप्शन कोड्स और श्रीलंका क्रिकेट (SLC) का उल्लंघन किया है. जिसके चलते ICC ने उन पर कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें क्रिकेट की दुनिया से पांच साल के लिए बैन कर दिया है. आपको बता दें कि आईसीसी ने पिछले साल मई में 7 आरोप लगाते हुए डेवोन थॉमस को निलंबित कर दिया था, लेकिन अब उन्हें पूरी तरह बैन कर दिया है. आईसीसी ने उनपर मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगे थे और अपनी सफाई के लिए उन्हें 14 दिन की मोहलत दी गई थी.

आईसीसी की इंटीग्रिटी यूनिट के जनरल मैनेजर एलेक्स हेल्स ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि प्रोफेशनल तौर पर डोमेस्टिक क्रिकेट, फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके डेवोन थॉमस ने कई भ्रष्टाचार विरोधी सत्रों में भाग लिया था. वो पूरी तरह से जानते थे कि एंटी करप्शन कोड्स के तहत उनकी जिम्मेदारियां क्या थीं, लेकिन वो अपने दायित्वों को पूरा करने में असफल रहे. ये बैन सही लगाया गया है, क्योंकि इससे भ्रष्टाचार करने वाले अन्य खिलाड़ियों को संदेश भी जाता है कि ऐसा करने वालों को सख्ती से निपटा जाएगा.

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए डेवोन थॉमस सिर्फ एक टेस्ट मैच खेल पाए, जिसमें उन्होंने 31 रन बनाकर आउट हुए और दो विकेट भी लिए थे. इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 21 वनडे मैचों में 238 रन बनाने के साथ दो विकेट भी लिए. वहीं टी20 के 12 मैचों में थॉमस सिर्फ 51 रन बना पाए थे. साल 2022 में वेस्ट इंडीज के लिए आखिरी बार उन्हें खेलते देखा गया था.

यह भी पढ़े-

Lok Sabha Election: बृजभूषण शरण सिंह का कटा टिकट लेकिन दबदबा बरकरार! बेटे करन का लड़ना तय

Advertisement