Advertisement
  • होम
  • खेल
  • WI vs SL: नाइट आउट पर जाने के लिए श्रीलंकाई क्रिकेटर जेफ्री वेंडरसे पर लगा 1 साल का प्रतिबंध

WI vs SL: नाइट आउट पर जाने के लिए श्रीलंकाई क्रिकेटर जेफ्री वेंडरसे पर लगा 1 साल का प्रतिबंध

West Indies vs Sri Lanka: श्रीलंकाई क्रिकेटर जेफ्री वेंडरसे ने साथी खिलाड़ियों और बोर्ड से माफी मांग ली है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउट से ट्वीट कर लिखा कि अपने किए के लिए मैं आप सभी से माफी मांगता हूं. मैंने आप सभी को शर्मिंदा किया. मुझे एक साल के लिए सस्पेंड किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंकाई लेग स्पिन गेंदबाज जेफ्री वेंडरसे टीम के तीन साथी प्लेयर्स के साथ सेंट लूसिया टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद नाइट आउट करने क्लब में गए हुए थे.

Advertisement
श्रीलंकाई क्रिकेटर वेंडरसे पर यह कार्रवाई नाइट आउट करने के चलते की गई है
  • July 21, 2018 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलंबो.श्रीलंकाई टीम के लेग स्पिन गेंदबाज पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने जेफ्री वेंडरसे को कॉड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने की वजह से 1 साल के लिए सस्पेंड किया है. इतना ही नहीं साथ में श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने उनके ऊपर सालाना अनुबंध का 20 फीसदी जुर्माना भी लगाया है. दरअसल श्रीलंकाई क्रिकेटर वेंडरसे पर यह कार्रवाई नाइट आउट करने के चलते की गई है.

जेफ्री वेंडरसे को इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर बारबाडोस में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका वापस भेज दिया गया था. बता दें कि जेफ्री वेंडरसे पर सेंट लूसिया में हुए दूसरे टेस्ट के बाद नाइट आउट करने की वजह से ये अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंकाई लेग स्पिन गेंदबाज जेफ्री वेंडरसे टीम के तीन साथी प्लेयर्स के साथ सेंट लूसिया टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद नाइट आउट करने क्लब में गए हुए थे. जब काफी देर तक श्रीलंकाई क्रिकेटर वेंडरसे अपने रूम में नहीं दिखे तो टीम मैनेजमेंट ने पुलिस से उनके रूम में नहीं होने की शिकायत दर्ज कराई. वेंडरसे ने होटल में वापस लौटने के बाद टीम मैनेजमेंट को कहा कि साथी प्लेयर्स उन्हें छोड़कर वापस आ गए थे, जिसके बाद वो रास्ता भटक गए थे.

अब इस मामले में श्रीलंकाई क्रिकेटर जेफ्री वेंडरसे ने साथी खिलाड़ियों और बोर्ड से माफी मांग ली है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउट से ट्वीट कर लिखा कि अपने किए के लिए मैं आप सभी से माफी मांगता हूं. मैंने आप सभी को शर्मिंदा किया. मुझे एक साल के लिए सस्पेंड किया गया है. मैं आप आप सभी से वादा करता हूं कि वह सबकुछ करूंगा, जिससे देश और टीम का सिर गर्व से ऊंचा हो.

India vs England: जॉनी बेयरस्टॉ बोले- वनडे सीरीज में जीत की लय टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में भी जारी रखेंगे

आखिरकार BCCI को हुआ अपनी गलती का अहसास, अब धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया कप्तान

https://youtu.be/o1nSR8VA4Vw

Tags

Advertisement