Advertisement
  • होम
  • खेल
  • WI vs IND ICC Cricket World Cup 2019 Match Preview: भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच में टीम इंडिया में हो सकता है ये बड़ा बदलाव, क्रिस गेल पर टिकी होंगी नजरें

WI vs IND ICC Cricket World Cup 2019 Match Preview: भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच में टीम इंडिया में हो सकता है ये बड़ा बदलाव, क्रिस गेल पर टिकी होंगी नजरें

West Indies vs India ICC Cricket World Cup 2019 Match Preview: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 34वां मैच भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच खेला जाएगा. गुरुवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी. मुकाबले से पहले जानिए किन खिलाड़ियों पर टिकी होंगी नजरें.

Advertisement
ICC Cricket World Cup 2019 Match Preview
  • June 27, 2019 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लंदन. West Indies vs India ICC Cricket World Cup 2019 Match Preview: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप में अब तक कई कड़े और रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत गुरुवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में विश्व कप 2019 में अभी तक अपारजेय रही विराट कोहली की टीम इंडिया की नजर वेस्टइंडीज को मात देकर अपने विजय रथ को बरकरार रखने पर होगी.

टीम इंडिया ने इस विश्व कप में अब तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसने चार मैच जीते हैं, जिसमें एक बारिश के कारण रद्द हो गया था. टीम इंडिया 9 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है. भारतीय टीम इस विश्व कप में अब तक साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम को मात दे चुकी है. टीम इंडिया के लिए राहत की खबर है कि पाकिस्तान के खिलाफ चोटिल हुए भुवनेश्वर कुमार फिट हो गए हैं और उन्हें नेट्स में अभ्यास करते हुए भी देखा गया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जाने वाले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं. इस मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव पर सभी की नजरें टिकी होंगी. ये खिलाड़ी अपन दम पर कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं.

वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने इस विश्व कप में अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैन्स को निराश किया है. वेस्टइंडीज की टीम इस ने इस विश्व कप के शुरुआती मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात देकर विश्व कप 2019 में शानदार आगाज किया, लेकिन उसके बाद वह कोई भी जीत दर्ज नहीं कर पाई.

वेस्टइंडीज की टीम ने इस विश्व कप में 6 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने एक में जीत दर्ज की है, वहीं चार में उसे हार झेलनी पड़ी है. एक मुकाबला उसका बारिश की भेंट चढ़ गया था. वेस्टइंडीज की टीम पॉइंट टेबल में 3 अंक के साथ आठवें स्थान पर है. वेस्टइंडीज की टीम की नजरें क्रिस गेल, शाई होप, कार्लोस ब्रेथवेट और एविन लुईस पर होगी. मुकाबले से पहले भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, कार्लोस ब्रेथवेट, शेल्डन कोट्रेल, ओशेन थामस, एश्ले नर्स, एविन लुईस, शेनन गैब्रिएल, फाबियान एलेन.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

ICC World Cup 2019 India vs West Indies Match My 11 Circle Team Prediction: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच में बनाएं माय इलेवन सर्कल पर टीम और पाएं लाखों रुपये जीतने का मौका

ICC World Cup 2019 IND vs WI Live Online Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में वेस्टइंडीज बनाम भारत मुकाबला, ड्रीम इलेवन, प्लेइंग इलेवन

Tags

Advertisement