West Indies vs England 4th ODI: इंग्लैंड और वेस्टइंजीज के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच में कई अहम रिकॉर्ड बनें. वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल इस मैच में इंग्लैंड के बॉलर्स की जमकर खबर ली. उन्होंने आतिशी शतक जड़ते हुए वनडे करिया में 10 हजार रन पूरे किए. ये मैच भले ही इंग्लैंड की टीम जीतने में सफल रही हो लेकिन आकर्षण का केंद्र किस गेल का शतक रहा.
सेंट जॉर्ज, ग्रेनाडा. कैरेबियन बल्लेबाज क्रिस गेल इन दिनों क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाए हुए हैं. क्रिस गेल जिस तरह से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर लग रहा है कि आगामी विश्व कप में गेंदबाजों की राह आसान नहीं होने वाली है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सेंट जॉर्ज में खेले गए चौथे वनडे मैच में क्रिस गेल ऐसी बल्लेबाजी की जिसमें कई रिकॉर्ड हवा में उड़ गए. मैच भले ही इंग्लैंड की टीम जीती हो लेकिन में दिल जीतने में क्रिस सफल रहे. क्रिस गेल ने इस मैच के दौरान वनडे करियर में 10 हजार रन पूरे किए. इसके अलावा उनके बल्ले के कई रिकॉर्ड निकले.
नेशनल क्रिकेट स्टेडियम सेंट जॉर्ज में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बैयरिस्टॉ और एलेक्स हेल्स ने शानदार शुरुआत की. वैयरिस्टॉ 56 और हेल्स 82 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए कप्तान इयोन मॉर्गन और जोस बटलर ने वेस्टइंडीज के बॉलर की जमकर खबर ली. इयोन मॉर्गन ने 103 रनों की पारी खेली. वहीं जोस बटलर ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 77 गेंदों पर 150 रन ठोंक. बटलर की इस पारी में 13 चौके और 12 छक्के शामिल थे. इन दोनों बल्लेबाजों की शतकीय पारी के बदौलत इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 418 रन बनाए.
https://youtu.be/–1SQoiDeFc
150 up for @henrygayle!
West Indies need 135 from the last 19 overs with six wickets in hand. Who's on top here?#WIvENG LIVE ➡️ https://t.co/Nq5TqAKpGj pic.twitter.com/PXCdnlnzqx
— ICC (@ICC) February 27, 2019
बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम के आगे पहड़ जैसा स्कोर था. लेकिन सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने हिम्मत नहीं हारी और अंग्रेज बॉलर्स का डटकर सामना किया. क्रिस गेल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 97 गेदों पर 162 रनों की पारी खेली. क्रिस गेल ने अपनी पारी में 11 चौके और 14 छक्के जड़े. एक समय ऐसा लगा कि क्रिस गेल वेस्टइंडीज की नैया अकेले दम पार लगा देंगे. क्रिस गेल के अलावा ड्वैन ब्रावो ने 61 और कॉर्लोस ब्रैथवेट ने 50 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके बावजूद वेस्टइंडीज ये मैच 29 रनों से हार गया. इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद ने 5 विकेट लिए.
#WIvENG So Close! 😩 A brave batting performance to pursue 418 runs but falling short by 29 runs. 🌴🏴
Chris Gayle – 162 (97 balls)
Darren Bravo – 61 (59balls)
Carlos Brathwaite – 50 (36 balls)#MenInMaroon #ItsOurGame pic.twitter.com/yFRlwCXZlJ— Windies Cricket (@windiescricket) February 27, 2019
इस मैच में क्रिस गेल ने कई रिकॉर्ड बनाए. गेल इस आतिशी पारी के चलते वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे बल्लेबाज बनें. उनसे ज्यादा रन सिर्फ ब्रायन लारा ने बनाए हैं. इसके अलावा क्रिस गेल इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने इस मामले में उन्होंने शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया. इन 500 छक्कों में से गेल ने 300 छक्के वनडे क्रिकेट में लगाए हैं. क्रिस गेल ने 162 रनों की पारी के दौरान वनडे में अपने करियर का सबसे तेज (55 गेंदों) पर शतक जड़ा. वह वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. कैरेबियन टीम की ओर से सबसे तेज शतक लगाना का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है लारा ने 45 गेंदों पर बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था. इस सबके बावजूद क्रिस गेल एक सीरीज में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. वह मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 30 छक्के लगा चुके हैं.
Cricket Stories: एडमंड बार्टन ऑस्ट्रेलिया के पहले प्रधानमंत्री जो क्रिकेट अंपायर भी थे