West Indies vs England 3rd ODI: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 25 फरवरी को तीसरा एकदिवसीय मैच खेला जाएगा. इस मैच में सबकी निगाहें क्रिस गेल पर होंगी. गेल इस मैच में अपने वनडे करियर में एक नया कीर्तिमान बना सकते हैं. पिछले दो मैचों में जिस तरह से उन्होंने बैटिंग की है उसे देखकर ये कहा जा सकता है कि गेल ये खास रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं. गेल को वनडे करियर में 10 हजार रन पूरे करने के लिए 82 रनों की दरकार है.
सेंट जॉर्ज, ग्रेनाडा. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज का तीसरा मैच 25 फरवरी (सोमवार) को सेंट जॉर्ज ग्रेनाडा में खेला जाएगा. तीसरा वनडे मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. मौजूदा वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. तीसरे मैच के दौरान वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल अपने वनडे में खास मुकाम हासिल कर सकते हैं. क्रिस गेल को वनडे करियर में 10 हजार रन पूरे करने के लिए 82 रनों की दरकरार है.
सेंट जॉर्ज में जब क्रिस गेल बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेंगे तो सबकी निगाहें उन पर होंगी. वह इस दौरान वनडे करियर में 10 हजार पूरे सकते हैं. अगर वह ऐसा करने में सफल रहे तो वनडे मैचों में 10 रन पूरे करने वाले दुनियां के चौदहवें बल्लेबाज हो जाएंगे. वेस्टइंडीज की ओर से वनडे क्रिकेट में सिर्फ ब्रायन लारा ने 10405 रन बनाए हैं जिनमें विश्व इलेवन के मैच भी शामिल हैं. वहीं क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज और आईसीसी इलेवन की ओर से खेलते हुए 9912 रन बनाए हैं.
https://youtu.be/fSS8jSVGSmc
जहां तक एकदिवसीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है तो ये कीर्तमान ब्रायन लारा के नाम है. कैरेबियन टीम के पूर्व खब्बू बल्लेबाज लारा ने 295 वनडे मैचों की 285 पारियों में 10348 रन बनाए हैं. जिनमें उनके 19 शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज की ओर से 283 एकदिवसीय मैचों की 273 पारियों में 9857 रन बनाए हैं. क्रिस गेल ने इस दौरान 24 शतक और 49 अर्धशतक लगाए हैं. क्रिस गेल वेस्टइंडीज की तरफ से वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.
India vs Australia: आकाश चोपड़ा बोले- गेंदबाजी के विराट कोहली हैं जसप्रीत बुमराह