नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम लगातार 2 बार फाइनल में पहुंची थी और दोनों बार हार का सामना करना पड़ा है. पहली बार भारत को न्यूजीलैंड से वहीं दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. अब तीसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत हो गई है. 12 जुलाई से भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. इस सीरीज में आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज 12 जुलाई से शुरू हो रही है. इस सीरीज में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है वहीं रणजी में लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान को भी मौका मिल सकता है. आईपीएल केकेआर की तरफ से खेल रहे रिंकू सिंह को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और केएस भरत को भी टीम में जगह मिल सकती है. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को उमेश यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डेमिनिका में खेला जाएगा वहीं दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. 2 टेस्ट मैच के बाद वनडे सीरीज की शुरूआत होगी. तीन वनडे मैच 27 जुलाई से शुरू होगी और तीसरा वनडे 1 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. इसके बाद टी-20 सीरीज खेला जाएगा. पहला टी-20 मैच 4 अगस्त को खेला जाएगा और 5वां टी-20 मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा.
टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम- शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर) श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज , शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार.
बिहार: नीतीश सरकार को बड़ा झटका, जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…