पाकिस्तान में हुई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी, वेस्टइंडीज से कराची में तीन टी20 मैच खेलेगा PAK

पाकिस्तान में क्रिकेट फैंस के लिए खुशी की खबर है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि वेस्टइंडीज की टीम अगले महीने की शुरुआत में कराची में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी.

Advertisement
पाकिस्तान में हुई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी, वेस्टइंडीज से कराची में तीन टी20 मैच खेलेगा PAK

Aanchal Pandey

  • March 12, 2018 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

दुबई: पाकिस्तान में क्रिकेट फैंस के लिए खुशी की खबर है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि वेस्टइंडीज की टीम अगले महीने की शुरुआत में कराची में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी. पाकिस्तान बोर्ड काफी समय से पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी की कोशिश में जुटा था. ऐसे में ये सीरीज पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी में बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है. बता दें कि श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय टीमें पाकिस्तानी दौरे पर नहीं आ रही हैं. जिस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

इस बीच पाकिस्तान ने 2015 में जिम्बाब्वे की दो टी20 और तीन वनडे मैचों के लिए मेजबानी की थी लेकिन पिछले साल पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल, विश्व एकादश के खिलाफ तीन टी20 मैचों और श्रीलंका के खिलाफ एक टी20 मैच के आयोजन के बाद अब वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी हुई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि वेस्टइंडीज ने टी20 सीरीज पर अपनी सहमति दे दी है. उन्होंने दुबई में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कि यह काफी अच्छी खबर है कि वेस्टइंडीज की टीम कराची में एक, दो और चार अप्रैल को तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए राजी हो गई है. पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर से शुरू करने की शुरुआत साल 2017 में हुई थी. इसके तहत वर्ल्ड इलेवन की टीम मेजबानों के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पाकिस्तान में आई थी. इस आयोजन के दौरान पाक क्रिकेट फैंस ने पाकिस्तान में ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट करवाने की मांग की थी.

साल 2012 में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली इस बात को सुनकर रह गए थे भौचक्के 

India vs Bangladesh, 4th T20 Preview: श्रीलंका से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया

https://youtu.be/C1lBNpu3-50

Tags

Advertisement