नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर हैं. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन वनडे और फिर 5 टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं. पहला टेस्ट खेला जा चुका है, जिसको टीम इंडिया ने एक पारी और 141 रन से जीत लिया है. दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाएगा और इसके लिए वेस्टइंडीज टीम ने एक स्पिनर को शामिल किया है.
वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच हार गई है. उसके बाद टीम में कुछ बदलाव किया है. वेस्टइंडीज ने टीम में एक अनकैप्ड स्पिनर को शामिल किया है. रेमन रीफर के स्थान पर स्पिनर केविन सिंक्लेयर को टीम में शामिल किया है. सिक्लेयर अभी तक 7 वनडे और 6 टी-20 मैच खेल चुके है. केविन सिंक्लेयर विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में यूएई के खिलाफ 4 विकेट झटके थे.
पहला टेस्ट मुकाबला जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,’सबसे महत्वपूर्ण बात अच्छी शुरुआत करना था अब जीत के मोमेंटम को दूसरे मैच तक लेकर जाना है. कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट नहीं खेला है. उनको दूसरे टेस्ट में उतारना है.’
बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में स्टार युवा गेंदबाज नवदीप सैनी को प्लेइंग-11 में मौका दे सकते हैं. नवदीप सैनी ने साल 2019 में भारतीय टीम के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. सैनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 दोनों क्रिकेट फॉर्मेट में डेब्यू किया था. अगर टेस्ट डेब्यू की बात करें तो नवदीप सैनी ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था.
Building Collapse: काहिरा में पांच मंजिला इमारत ढही, 12 की मौत, कई लापता
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…