WI vs ENG: शाई होप ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा नाबाद शतक, MS Dhoni के गुरु मंत्र पर अमल कर वेस्टइंडीज़ को दिलाई जीत

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज ने घरेलू धरती पर पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया. हालांकि वेस्टइंडीज की जीत में कप्तान शाई होप ने नाबाद शतक जड़कर मुख्य भूमिका निभाई. शाई होप का ये शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए आया. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ शाई होप ने मैच के बाद बताया कि कैसे उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गुरु मंत्र को लागू किया और मैच के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने कहा कि उन्होंने धोनी के कहने पर क्रीज पर अधिक समय बिताया.

MS Dhoni के गुरु मंत्र ने दिलाई जीत

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 325 रन के लक्ष्य पर थी. हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए शाई होप ने 83 गेंदों पर 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए. इस दौरान उनका हिट रेट 131.33 रहा और इस बेहतरीन पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 48.5 ओवर में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. बता दें कि मुकाबले के बाद होप ने धोनी के गुरुमंत्र की बात की और कहा ” ये शतक जीत में था और इसलिए ही मैं खेलता हूं. मैं इससे खुश हूं कि हम जीत गए और मेरी कुछ वक़्त पहले महेंद्र सिंह धोनी से बात हुई थी. उन्होंने मुझसे कहा था कि आप जितना सोचते हैं आपके पास क्रीज़ पर उससे ज़्यादा समय है, और ये बात मेरे साथ ही रह गई.”

इंग्लैंड के लिए बड़ी मुश्किलें

जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम इस समय बहुत खराब फॉर्म में नजर आ रही है. बता दें कि भारत में आयोजित 2023 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम बेहद खराब स्थिति में थी. इंग्लिश टीम 9 चैम्पियनशिप खेलों में से केवल 3 ही जीत सकी, और इंग्लैंड ने बांग्लादेश, नीदरलैंड और पाकिस्तान को हराया था. अब वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची इंग्लैंड को हार से शुरुआत करनी पड़ी.

Chhattisgarh Election Result : 54 सीटों पर भगवा लहराया, कांग्रेस का कारवां 35 पर रुका और GGP ने एक पर किया कब्जा

Tags

Cricketengland cricket teamFormer Indian captain MS Dhonims dhonishai hopeShai Hope's HundredSportsWest Indies captain Shai HopeWI vs ENGWI vs ENG 1st ODI
विज्ञापन