Chris Gayle Retirement from ODI: वेस्टइंडीज के धुंआधार बल्लेबाज क्रिस गेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि क्रिस गेल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के बाद रिटायर हो जाएंगे.
जमैका. वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने रविवार शाम ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. ट्वीट में बताया गया है कि क्रिस गेल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद गेल रिटायरमेंट लेंगे.
हाल ही में 39 वर्षीय क्रिकेटर क्रिस गेल को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के साथ होने वाली दो वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया था. इससे पहले वे अपना अंतिम मैच पिछले साल जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे. उसके बाद से वे विंडीज टीम से बाहर ही चल रहे थे. अब उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला ले लिया है.
BREAKING NEWS – WINDIES batsman Chris Gayle has announced he will retire from One-day Internationals following the ICC Cricket World Cup 2019 England & Wales. (More to come) #MenInMaroon #ItsOurGame pic.twitter.com/AXnS4umHw2
— Windies Cricket (@windiescricket) February 17, 2019
क्रिस गेल के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. गेल ने वनडे मैचों में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा शतक (23) जड़े हैं. इसके साथ ही विंडीज की तरफ से ब्रायन लारा के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. क्रिस गेल ने अभी तक वनडे में 9 हजार 727 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उनके नाम एक दोहरा शतक भी दर्ज है. 2015 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में गेल ने जिंबाब्वे के खिलाफ 215 रन बनाए थे.
Big Bash League 2019 Final: मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान एरॉन फिंच ने आउट होने के बाद पवेलियन में की तोड़फोड़, वीडियो वायरल
England vs West Indies ODI Series: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज टीम में पहली बार शामिल हुए जॉन कैम्पबेल, जानिए कौन है यह धुरंधर