Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs WI: पहले मैच में हार से निराश है विंडीज कप्तान पूरन, बताया किस प्वाइंट पर जीती टीम इंडिया

IND vs WI: पहले मैच में हार से निराश है विंडीज कप्तान पूरन, बताया किस प्वाइंट पर जीती टीम इंडिया

IND vs WI: नई दिल्ली। टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रनों से हरा दिया है। बड़े अंतर से मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि भारतीय टीम किस प्वाइंट के बाद जीत की ओर अग्रसर हुई थी। हार से […]

Advertisement
IND vs WI: पहले मैच में हार से निराश है विंडीज कप्तान पूरन, बताया किस प्वाइंट पर जीती टीम इंडिया
  • July 30, 2022 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

IND vs WI:

नई दिल्ली। टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रनों से हरा दिया है। बड़े अंतर से मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि भारतीय टीम किस प्वाइंट के बाद जीत की ओर अग्रसर हुई थी।

हार से निराश है निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने मैच के बाद कहा कि ये हार बेहद निराशाजनक है। ये सीरीज का पहला ही मैच था। अब हम अगले मैच में वापसी के बारे में सोच रहे है। पूरन ने कहा कि भारतीय टीम ने 18 ओवर में 150 रन बनाए और मुझे लगता है कि इसके बाद वो मैच को हमसे दूर ले गए। विंडीज कप्तान ने कहा कि हमारे स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। लेकिन सिर्फ उनका अच्छा प्रदर्शन जीते के लिए काफी नहीं है।

भारत को मिली शानदार जीत

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में 68 के बड़े अंतर से जीत हासिल की है। कैरिबियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। भारत के पारी की शुरुआत करने कप्तान रोहित शर्मा और उनके सलामी जोड़ीदार सर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने उतरे। दोनो ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दी सूर्यकुमार 16 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली और कप्तान रोहित शर्मा 145 के स्ट्राईक रेट से 44 गेंदों पर शानदार 64 रनों की पारी खेली। और अपना टी-20 अर्धशतक पूरा किया।

कार्तिक ने खेली 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर कुछ खास नहीं कर सके और अपना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गये। फिर उनके बाद बल्लेबाजी करने आए बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या सस्ते में आउट हो गये। रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद भारतीय पारी में सबसे ज्यादा रन निचले क्रम में दिनेश कार्तिक ने बनाए। कार्तिक ने 19 गेंदों में 215 के स्ट्राईक रेट से ताबड़तोड़ 41 रन बनाए। रोहित और कार्तिक की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारत का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन हो गया।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement