Advertisement

कायरन पोलार्ड: वेस्टइंडीज के कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया सन्यास, बीच आईपीएल में लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे पोलार्ड ने इस टूर्नामेंट के बीच में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के से विदाई लेने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की वनडे और टी-20 टीम के कप्तान पोलार्ड […]

Advertisement
कायरन पोलार्ड: वेस्टइंडीज के कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया सन्यास, बीच आईपीएल में लिया बड़ा फैसला
  • April 21, 2022 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे पोलार्ड ने इस टूर्नामेंट के बीच में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के से विदाई लेने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की वनडे और टी-20 टीम के कप्तान पोलार्ड ने बुधवार 20 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया। 2007 में वेस्टइंडीज के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले पोलार्ड ने कैरेबियाई टीम के लिए सभी फॉर्मेट में कुल 224 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमें उनके बल्ले से 4000 से ज्यादा रन आए जबकि 97 विकेट उन्होंने झटके।

34 साल के त्रिनिदाद-टोबागो से निकले इस स्टार क्रिकेटर ने अपने वीडियो को जरिए सन्यास का ऐलान किया। पोलार्ड ने इस वीडियो में अपने फैसले की वजह बताते हुए कहा- काफी गंभीर सोच विचार के बाद मैंने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। कई युवा बच्चों की तरह मेरा भी बचपन से ही सपना था कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करूं और मुझे गर्व है कि पिछले 15 सालों से मैंने वनडे और टी-20 में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया। हर बार पूरा दिल और जान लगाई।

पोलार्ड ने करीब 20 साल की उम्र में सीधे 2007 के विश्वकप से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज किया था. तब साउथ अफ्रीका के खिलाफ ब्रयान लारा की कप्तानी में उन्हें पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट का स्वाद चखने को मिला था. अपनी शुरूआत को याद करते हुए पोलार्ड ने कहा। मुझे अभी भी अच्छे से याद है कि 2007 में अपने बचपन के हीरो ब्रायन लारा के नेतृत्व में मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. वह मेहरून रंग को पहनना और उन दिग्गजों के साथ खेलना मेरे लिए सम्मान की बात रही, जिसे मैंने कभी हल्के में नहीं लिया खेल के हर पहलू में फील्डिंग, बॉलिंग या बैटिंग अपना दिल और जान लगाई।

पोलार्ड की करियर की खास उपलब्धियां

पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के साथ उसका सबसे सफल दौर भी देखा। 2012 में पहली बार t20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम में पोलार्ड ने अहम भूमिका निभाई थी. तब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस पावर हीटर बल्लेबाज ने सिर्फ 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 38 रन बनाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था. हालांकि 2016 विश्व कप में वह पहले चुने गए 19 खिलाड़ियों में से एक थे , लेकिन फिर अंत 15 में उन्हें जगह नहीं मिली।

सिर्फ इतना ही नहीं इस धाकड़ बल्लेबाज ने पिछले साल ही श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के टूटने की उपलब्धि हासिल की. पोलार्ड ने श्रीलंका के स्पिनर अकिला धनंजय के खिलाफ टी-20 मैच में लगातार छह छक्के ठोके थे. खास बात यह थी कि इसी मैच में छक्कों की बारिश से पहले अकिला ने हैट्रिक भी ली थी. 2019 में कमान संभालने वाले पोलार्ड की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम पिछले साल t20 विश्व कप के ग्रुप से भी बाहर हो गई थी. उनकी आखिरी सीरीज भारत दौरे पर रही, जहां वनडे और टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज का सफाया हो गया था।

ऐसा रहा करियर

पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए कुल 123 वनडे मैच खेले जिसमें उनके नाम 26 की औसत और 94 के स्ट्राइक रेट से 2706 बनाएं। इसमें 3 शतक और 13 अर्धशतक शामिल है. साथ ही अपनी धीमी गति की गेंदबाजी से 55 विकेट भी उन्होंने निकाले। वहीं वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 101 T20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए पोलार्ड ने 135 की स्ट्राइक रेट से 1569 रन बनाए और 14 विकेट भी हासिल की।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement