• होम
  • खेल
  • IND vs WI ODI SERIES : वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराय, सीरीज 1-1 से बराबर

IND vs WI ODI SERIES : वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराय, सीरीज 1-1 से बराबर

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच बारबाडोस में खेला गया. दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीड ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. पहले वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया था. भारत का मिडिल ऑर्डर फ्लॉप विश्व कप […]

IND vs WI ODI SERIES
inkhbar News
  • July 30, 2023 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच बारबाडोस में खेला गया. दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीड ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. पहले वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया था.

भारत का मिडिल ऑर्डर फ्लॉप

विश्व कप शुरू होने में सिर्फ 2 महीने बचे है लेकिन अभी तक भारतीय टीम का ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर ही नहीं सेट हो पाया है कि कौन किस नंबर पर बल्लेबाजी करेगा. दूसरे वनडे मैच में ओपनिंग करने के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल आए थे. ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाए वहीं गिल ने 34 रन की पारी खेली. पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 90 रन की पार्टनरशिप हुई. पहले विकेट के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए. 8 महीने में टीम में वापसी कर रहे संजू सैमसन 9 रन, अक्षर पटेल, 1 रन, इस मैच में कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव 24 रन बनाकर आउट हो गए.

वहीं वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की बात की जाए तो रोमारियो शेफर्ड और स्पिनर मोती ने 3 विकेट झटके.वहीं तेज गेंदबाज अलजारी शहीम जोसेफ ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

शाई होप ने खेली कप्तानी पारी

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप शानदार फॉर्म में चल रहे है. होप ने पहले वनडे में भी शानदार पारी खेली थी. वहीं दसरे वनडे में भी शानदार 63 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज काइन मॉयर्स 36 रन की पारी खेली. वहीं भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो शार्दुल ठाकुर ने 3 और कुलदीप यादव ने एक विकेट झटके. इनके अलावा सभी काफी महंगे साबित हुए है.

Mann Ki Baat: बाढ़ से लेकर सावन-तीर्थयात्रा… मन की बात के 103वें एपिसोड में क्या बोले PM मोदी?