वेस्टइंडीज के धांसू बल्लेबाज क्रिस गेल को भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज टीम में शामिल नहीं किया गया है. वेस्ट इंडीज बोर्ड ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए बहुत ही कमजोर टीम का चयन किया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक क्रिस गेल ने खदु ही भारत आने से इनकार किया है.
नई दिल्ली. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेली जाने वाली आगामी वनडे और टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज की ओर से घोषित टीम में धांसू बल्लेबाज क्रिस शामिल नहीं है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक गेल ने खुद भारत आने से इनकार किया है. वहीं क्रिस गेल ने कहा है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ घेरेलू सीरीज में और क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए उपलब्ध रहेंगे. हाल ही में 6 अक्टूबर को क्रिस गेल ने जमैका स्कोर्पियंस की तरफ से बारबाडोस प्राइड के खिलाफ करियर का अंतिम लिस्ट ए मैच खेला जिसमें उन्होंने धुंआधार 122 रनों की शतकीय पारी खेली.
भारत के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय और टी20 सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बहुत ही कमजोर टीम का चयन किया है. वेस्टइंडीज टीम ने 2015 विश्व कप के बाद 49 एकदिवसीय मैच खेले जिनमें उसे महज 13 मैचों में जीत मिली है वेस्टइंडीज ने अपने गुयाना के 25 वर्षीय ओपनर बल्लेबाज चंद्रपॉल हेमराज और ऑलराउंडर फाबियन एलिन को टीम में शामिल किया है इसके अलावा ऑलराउंडर फाबियान एलेन के टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग के बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 18 विकेट लिए.
मौजूदा समय में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे सुनील एम्ब्रिस को भी एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है. चोट के चलते भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में आंद्रे रसेल भी नहीं खेल पाएंगे. वहीं टी20 सीरीज में कीरेन पॉवेल और डारेन ब्रावो की टीम में वापसी हुई है.
वेस्टइंडीज की वनडे टीम: जेसन होल्डर (कप्तान) फाबियान एलेन, सुनील एंबरिस, देवेंद्र बिशू, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरॉन हेटमार, शे होप, अल्जारी जोसफ, एविन लुईस, एशले नर्स, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, कीमार रोच, मार्लोन सैमुअल्स, ओशाने थॉमस.
वेस्टइंडीज टी20 टीम- कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान) फाबियान एलेन, डारेन ब्रावो, शिर्मोन हेटमेयर, इविन लुईस, ओबेड मैके, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, खारे पियर्रे. कीरॉन पोलार्ड, रोवमन पॉवेल, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, शेरफाने रुदरफोर्ड, ओशाने थॉमस
विराट कोहली की BCCI से अपील, विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों के साथ रहे पत्नियां
चयन समिति पर सवाल उठाने वाले मुरली विजय और करुण नायर से बीसीसीआई मांग सकता है स्पष्टीकरण