नई दिल्ली. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ खेले जानी वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. कैरेबियन टीम के धांसू बल्लेबाज आंद्रे रसेल को वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई है. रॉस्टर चेस को अगर छोड़ दिया जाए तो कैरेबियन टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया. खास बात ये है वनडे सीरीज में कैरेबियन टीम के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल को जगह नहीं दी गर्ई है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 8 अगस्त से होगी. दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय मैच गुयाना में खेला जाएगा. इसके बाद 11 और 14 अगस्त को खेले जाने वाले दोनों वनडे मैच त्रिनिदाद में होंगे. वैसे टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्त से शुरू होगा. इसी दिन टीम इंडिया और कैरेबियन टीम के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा. वहीं 4 अगस्त को एक बार फिर प्लोरिडा में ही टी20 मुकाबले में दोनों टीमें आमने सामने होंगी. इसके बाद टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच गुयाना में में 6 अगस्त को खेला जाएगा.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 और वनडे सीरीज के बाद दो टेस्ट मैच की सीरीज भी खेलेगी. पहला टेस्ट मैच 22 अगस्त को एंटीगुआ में खेला जाएगा वहीं दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से जमैका में शुरू होगा. वेस्टइंडीज टूर पर जाने के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चुका है. भारत इस दौरे पर टी20, वनडे और टेस्ट मैच खेलेगा. इसलिए तीनों फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम का ऐलान अलग लग किया गया है.
वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय टीम- जेसन होल्डर (कप्तान), जॉन कैंपबेल, इविन लुइस, शिमरॉन हेटमेयर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रॉस्टन चेस, फाबियान एलन, कार्लोस ब्रैथवेट, कीमो पॉल, क्रिस गेल, शेल्डन कॉट्रेल, ओशाने थॉमस, शाई होप, केमर रोच
पहले तीन वनडे मैचों के लिए भारत की टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद, मोहम्मद , भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…
Kalki 2898 AD नए साल के मौके पर जापान में रिलीज हो गई है। यहां…