MS भाई की कमी जरूर खलेगी… CSK से अलग होने के बाद भारत के स्टार गेंदबाज का बयान वायरल

दीपक चाहर और एमएस धोनी को कई बार मैदान पर मस्ती करते हुए देखा गया है, लेकिन अब ये दोनों एक ही टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

Advertisement
MS भाई की कमी जरूर खलेगी… CSK से अलग होने के बाद भारत के स्टार गेंदबाज का बयान वायरल

Aprajita Anand

  • November 26, 2024 11:02 am Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अपने कई पुराने खिलाड़ियों को खरीदा है. लेकिन दीपक चाहर उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन पर चेन्नई मैनेजमेंट ने बोली तो लगाई लेकिन ज्यादा रकम होने के कारण उन्हें खरीद नहीं सका. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. अब एक मीडिया इंटरव्यू में दीपक से चेन्नई और एमएस धोनी को छोड़ने के बारे में पूछा गया, जिस पर भारतीय तेज गेंदबाज का बयान वायरल हो रहा है.

दीपक चाहर और एमएस धोनी

दीपक चाहर और एमएस धोनी को कई बार मैदान पर मस्ती करते हुए देखा गया है, लेकिन अब ये दोनों एक ही टीम का हिस्सा नहीं होंगे. दीपक ने मुंबई इंडियंस में जाने को लेकर कहा, “जब भी मैं अपने भाई राहुल चाहर से बात करता हूं तो मैं उनसे कहता हूं कि कौशल के आधार पर आप उस टीम (एमआई) के लिए खेल रहे हैं जिसके लिए मुझे खेलना चाहिए और मैं उस टीम (सीएसके) में हूं जिसके लिए आपको खेलना चाहिए. “क्योंकि चेन्नई के फील्ड में स्पिनरों को काफी हेल्प मिलती है, लेकिन मुंबई की पिच तेज़ गेंदबाज़ों के लिए उपयुक्त है. वह चेन्नई नहीं आ सका, लेकिन मैं मुंबई जा रहा हूँ।”

MS धोनी की याद आएगी…

इस इंटरव्यू का एक मजेदार पल तब आया जब सुरेश रैना ने दीपक चाहर से पूछा कि क्या उन्हें एमएस धोनी भाई की याद आएगी। इसके जवाब में दीपक ने मुस्कुराते हुए कहा, “कौन उन्हें मिस नहीं करेगा?” दीपक ने 2016 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल में पदार्पण किया था और उस समय धोनी इसी टीम के लिए खेलते थे। 2 साल का प्रतिबंध झेलने के बाद सीएसके ने वापसी की और तब से दीपक चेन्नई की टीम में धोनी की अगुआई में खेल रहे हैं. दीपक ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 81 मैचों में 77 विकेट लिए हैं। उनके लिए सबसे बेहतरीन सीजन 2019 रहा जब उन्होंने सीएसके के लिए खेलते हुए 17 मैचों में 22 विकेट लिए थे। आईपीएल 2019 में सीएसके फाइनल तक पहुंची थी।

Also read…

IPL 2025 की नीलामी जेद्दा में दो दिन तक चली, 182 खिलाड़ी 639.15 करोड़ रुपये में बिके, यहां देखें सोल्ड प्लेयर की लिस्ट

Advertisement