नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी गेंदबाज और बल्लेबाजी से कोहराम मचा रहे हैं. 38 साल की उम्र में शाहिद अफरीदी पीएसएल में बेहतरीन गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग की बदौलत क्रिकेट फैंस का दिल जीत रहे हैं. इस बीच
शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए एक सम्मानजनक बात कही है. जिसे सुन भारतीय क्रिकेट फैंस बेहद खुश हो रहे हैं. दरअसल शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के घरेलू टी-20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग में भारतीय खिलाड़ियों को बुलाने के बात कही है. शाहिद अफरीदी ने लाहौर में अपने फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें पता है कि भारतीय खिलाड़ियों का अनुबंध उन्हें विदेशी टी-20 लीग में खेलने की मंजूरी नहीं देता. उन्होंने कहा कि लेकिन हमें उन्हें कम से कम पीएसएल में खेलने के लिए आमंत्रित करने की कोशिश करनी चाहिए. मुझे पता है कि उनका आना मुश्किल है क्योंकि वे केवल इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में ही खेलते हैं. लेकिन हमें उन्हें पीएसएल के अगले सीजन के लिए आमंत्रित करना चाहिए.
पाकिस्तान के इस धाकड़ बल्लेबाज ने कहा कि पीएसएल के प्ले ऑफ और फाइनल मैचों में कई विदेशी खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं और ये काफी अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा कदम है लेकिन मुझे लगता है कि भविष्य में सिर्फ उन्हीं विदेशी खिलाड़ियों को पीएसएल में बुलाया जाना चाहिए जो जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान में आने और खेलने के लिए राजी होते हैं. उन्होंने कहा कि पीएसएल में विदेशी खिलाड़ियों के आने का मतलब है कि धीरे-धीरे पाकिस्तान में द्विपक्षीय मुकाबलों के लिए विदेशी खिलाड़ी आने पर राजी हो जाएंगे.
IPL 2018: लो खुल गया ;राज इस बार ये टीम जीतेगी आईपीएल खिताब!
IPL 2018: रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या से पूछा- क्यों लगी है बालों में आग? मिला ये जवाब
दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…
यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…
भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…
महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में फाइनल से पहले भारत और चीन की टीमें आमने-सामने…