नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में टीम इंडिया की जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। हर भारतवासी का सीना आज गर्व से चौड़ा हो गया है। हर कोई इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को बधाई दे रहा है।
इस बीच टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भावुक हो गए हैं। पांड्या ने मैच के बाद 2017 वाली हार का जिक्र किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है…
हार्दिक पांड्या ने फाइनल मुकाबले के बाद कहा, मुझे 2017 का चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल साफ तौर पर याद है, उस हार ने बहुत दुख दिया था। यह जीत मेरे दिल के बहुत ज्यादा करीब है। 2025 में जीतना काफी शानदार है।
बता दें कि 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी। उस मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान ने करारी शिकस्त दी थी और ट्रॉफी को अपने नाम किया था। पांड्या ने 2025 में टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद 2017 की इसी हार का जिक्र किया है।