केपटाउन: दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व जुबानी जंग शुरू कर दी है. उन्होंने कहा उन्हें दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम से बदला चुकता करना है. डु प्लेसिस 2015 में भारतीय सरजमीं पर मिली 0-3 की हार का जिक्र कर रहे थे जिसका बदला चुकता करने के लिए उनकी टीम बेताब है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहले मैच आज से शुरू हो रहा है. अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि हमें टीम इंडिया को अगर रोकना है तो अच्छा स्कोर खड़ा करना होगा. फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि हमें नहीं पता कि भारत के खिलाफ अगली टेस्ट श्रृंखला कब होगी, लेकिन टीम के सीनियर खिलाड़ियों के लिए यह टीम इंडिया के खिलाफ आखिरी सीरीज होगी. ऐसे में इससे बेहतर मौका कुछ नहीं हो सकता है कि यह साउथ अफ्रीका में खेली जा रही है. हम पिछली सीरीज हार से निराश थे और हम इस सीरीज में भारत को रोकने के लिए अच्छा स्कोर खड़ा करने के लिए तैयार हैं, हम इस सीरीज के लिए काफी उत्साहित हैं.
बता दें कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की एक सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत आज यानि पांच जनवरी से होगी. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 13 और तीसरा 24 जनवरी से खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया 6 मैच की वनडे सीरीज भी खेलेगी. जिसकी शुरुआत 1 फरवरी से होगी. पहला मैच एक फरवरी को दूसरा 4, तीसरा 7, चौथा 10, पांचवां 13 और आखिरी वनडे मैच 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया तीन टी-20 मैचों की भी सीरीज खेलेगी. जो कि 18, 21, और 24 फरवरी को खेला जाएगा.
भारतीय संभावित टीम: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा, पार्थिव पटेल, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…