श्रीलंकाई गेंदबाज लकमल ने कही भारतीय बल्लेबाजों के बारे में ऐसी बात सुनकर खौल जाएगा खून

भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. धर्मशाला वनडे के मैन ऑफ द मैच लकमल ने कहा है कि टीम इंडिया को वनडे में हमें 40-50 रन के अंदर ऑउट कर देना चाहिए था.

Advertisement
श्रीलंकाई गेंदबाज लकमल ने कही भारतीय बल्लेबाजों के बारे में ऐसी बात सुनकर खौल जाएगा खून

Aanchal Pandey

  • December 12, 2017 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम को सात विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 38.2 ओवर में 112 रन पर ऑल आउट हो गई थी. पहले वनडे में तेज गेंदबाज  सुरंगा लकमल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में मात्र 13 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे. जिसके लिए उन्होंने मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. पहले वनडे में श्रीलंकाई हीरो रहे लकमल का  बयान सामने आया है जिसे सुनने के बाद हर क्रिकेट फैन का खून खोल जाएगा. लकमल ने कहा कि हमें भारतीय टीम को 40-50 रन के अंदर ऑउट कर देना चाहिए था. एक समय उनका भारत का स्कोर 29/7 था और मुझे लगता है कि इंडिया को हमारे ख़िलाफ वनडे में सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट किया जा सकता था, लेकिन धोनी ने टीम ने शानदार बल्लेबाजी की. 

बता दें कि सोमवार को बारिश के बीच टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई चंडीगढ़ पहुंच गई है. भारत-श्रीलंका के बीच 13 दिसंबर को पीसीए स्टेडियम मोहाली में तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम करीब दोपहर एक बजे चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची, जिसके बाद भारतीय टीम सीधे वहां से आइटी पार्क स्थित होटल द ललित आ गई. टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है. अगर टीम ये मैच हार गई तो वे सीरीज हार जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश मैच में खलल डाल सकती है. मोहाली की पिच हमेशा ही तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है.

वैसे इन सब आकंड़ों के बीच ये देखना भी जरूरी है कि ये सीरीज़ का सिर्फ पहला मैच था. इस हार से टीम इंडिया को उभरना होगा. अभी सीरीज के 2 मैच बाकी हैं. दक्षिण अफ्रीका रवानगी से पहले जीत जरूरी है, क्योंकि इस वनडे टीम के कई खिलाड़ियों को टेस्ट की जर्सी पहनकर 5 जनवरी को केपटाउन में उतरना है.

बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन बने टेस्ट टीम के कप्तान

India vs Sri Lanka second ODI: टीम इंडिया पहुंची चंडीगढ़, बारिश से हुआ स्वागत

https://youtu.be/iQTvaw89TlE

https://youtu.be/SdHh0GA_eNg

Tags

Advertisement