<title>"हम एक युवा टीम हैं, गेंदबाजी के बारे में और सीखना होगा "- शिखर धवन</title>
<link>https://www.inkhabar.com/sports/we-are-a-young-team-have-to-learn-more-about-bowling-shikhar-dhawan/</link>
<guid>https://www.inkhabar.com/sports/we-are-a-young-team-have-to-learn-more-about-bowling-shikhar-dhawan/</guid>
<pubDate>December 1, 2022, 9:24 am</pubDate>
<description>
<![CDATA[ टीम इंडिया के लिए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड का दौरा भी कुछ खास नहीं रहा। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से हार भारतीय टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। जिसके बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया और युवाओं को मौका दिया गया। लेकिन टी-20 सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज में भारत को हार का सामना पड़ा। श्रृंखला समाप्त होने के बाद कप्तान शिखर धवन ने आगे होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है। ]]>
...</description>
<content:encoded>
<![CDATA[ <p><strong>नई दिल्ली।</strong> टीम इंडिया के लिए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड का दौरा भी कुछ खास नहीं रहा। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से हार भारतीय टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। जिसके बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया और युवाओं को मौका दिया गया। लेकिन टी-20 सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज में भारत को हार का सामना पड़ा। श्रृंखला समाप्त होने के बाद कप्तान शिखर धवन ने आगे होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है।</p>
<h3><strong>कप्तान धवन ने दिया ये बड़ा बयान</strong></h3>
<p>सीरीज के तीसरे मैच के बाद कप्तान धवन ने कहा कि, ‘ हमारी टीम एक युवा टीम है। निश्चित रूप से गेंदबाजी क्षेत्र में थोड़ा और सुधार की जरुरत है औऱ अच्छी लंबाई की गेंदबाजी करने की आवश्यकता है, जिसमें हमे और सीखना है। मुझे लगता है कि इस सीरीज में हमने शॉट गेंदबाजी थोड़ा ज्यादा की है। बॉलर्स को थोड़ा और सुसंगत होने की जरुरत है और शॉर्ट और उछाल अधिक प्रयोग करना होगा। युवा गेंदबाज इन दौरो के अनुभव से सीखेंगे। ‘</p>
<h3>
<strong>आईसीसी ने जारी की वनडे रैंकिंग</strong></h3>
<p>टीम इंडिया को न्यूजीलैंड दौरे पर खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज को 0-1 से गंवाना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद दो खिलाड़ियों ने इस श्रृंखला में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया, भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर औऱ शुभमन गिल ने बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाजी की, बता दें कि पहले मैच में टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा, उन्होंने 65 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। वहीं इस मैच में भारत के हाईस्कोरिंग प्लेयर श्रेयस अय्यर रहे, जिन्होंने 76 गेंदों पर ताबड़तोड़ 80 रनों की पारी खेली। अगर तीसरे मैच की बात करें तो भारतीय पारी के बाद ये मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना पड़ा, हालांकि इस मैच में भी श्रेयस अय्यर ने 64 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली थी।</p>
]]>
...</content:encoded>
<media:content url="https://www.inkhabar.com/wp-content/uploads/2022/12/shikhar-dhawan.png" type="image/png" width="790" height="444"/>
<dc:creator>SAURABH CHATURVEDI</dc:creator>
<category>adoration,apotre yvan castanou,boissy-saint-léger,castanou,Centre,chrétien,coeur,coeur de dieu,donde estaras,donde estaras - grupo icc,église,enseignement,filmmaking music videos,grupo,grupo icc,grupo musical,grupo musical en brooklyn,ICC,icc records,impact,jésus christ,lazaro cuahutencos,music videos,Paris,pasteur,prédication,ton coeur te joue tellement de mauvais tour,videos musicales,videos musicales en nyc,yvan</category>