टीम इंडिया (Team India) इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तैयारियों में जुटी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तैयारियों में जुटी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें शहर में पहुँच चुकी हैं। हालांकि, इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट के एक पूर्व खिलाड़ी के घर से दुखद खबर आई है, जिसने सभी क्रिकेट प्रेमियों को मायूस कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता सलिल अंकोला (Salil Ankola) की मां का निधन हो गया है। यह दुखद घटना तब सामने आई जब अंकोला की मां का शव संदिग्ध स्थिति में उनके घर से बरामद किया गया। पुलिस को शक है कि यह मामला आत्महत्या का हो सकता है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ होगी।
पुणे पुलिस के डीसीपी संदीप गिल ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि सलिल अंकोला की मां का शव संदिग्ध हालात में मिला था। घर का दरवाजा अंदर से बंद था और शव पर चाकू के निशान थे। पुलिस ने आसपास के लोगों और घर के नौकरों से पूछताछ की है, लेकिन मामले की पूरी सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
𝐃𝐢𝐝 𝐟𝐨𝐫𝐦𝐞𝐫 𝗖𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁𝗲𝗿 𝗦𝗮𝗹𝗶𝗹 𝗔𝗻𝗸𝗼𝗹𝗮’𝘀 𝟳𝟳 𝘆𝗲𝗮𝗿 𝗼𝗹𝗱 𝗺𝗼𝘁𝗵𝗲𝗿 𝗮𝗹𝘀𝗼 𝗰𝗼𝗺𝗺𝗶𝘁 𝘀𝘂𝗶𝗰𝗶𝗱𝗲 𝗹𝗶𝗸𝗲 𝗵𝗶𝘀 𝗲𝘅 𝘄𝗶𝗳𝗲! | Read his tragic story.
WAS THIS ALSO SUICIDE :
• Adding to the series of tragedies in Salil’s his mother… pic.twitter.com/QM7sxFK5GF— MUMBAI NEWS (@Mumbaikhabar9) October 4, 2024
सलिल अंकोला का क्रिकेट करियर 1989 में सचिन तेंदुलकर के साथ पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से शुरू हुआ था। हालांकि, उनका क्रिकेट करियर बहुत लंबा नहीं चला और वह केवल 1 टेस्ट और 20 वनडे मैच खेल पाए। क्रिकेट से रिटायर होने के बाद सलिल ने बॉलीवुड में भी काम किया और बाद में बीसीसीआई के चयनकर्ता के रूप में भी योगदान दिया।
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सलिल अंकोला के घर आई इस दुखद घटना ने सभी क्रिकेट प्रेमियों और टीम के खिलाड़ियों को शोक में डूबा दिया है। ऐसे वक्त में पूरा क्रिकेट परिवार अंकोला और उनके परिवार के साथ खड़ा है।
यह भी पढ़ें: 27 साल बाद मुंबई ने जीता ईरानी कप, सरफराज खान का बेहतर प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: Ind vs Ban:भारत और बांग्लादेश टी20 मैच में बाधा, ग्वालियर कि हिंदू संगठन में आक्रोश