मेलबर्न: जेंटलमैन गेम क्रिकेट को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. क्रिकेट के खेल में अक्सर खिलाड़ी जोश में कई बार एक-दूसरे को कुछ बोल देते हैं लेकिन जब ये मामला मैदान के बाहर को जाए तो ये न केवल क्रिकेट की छवि खराब करता है बल्कि खिलाड़ियों के रिश्तों पर भी असर डालता है. मामला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उपकप्तान डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के बीच हुआ. दोनों खिलाड़ियों की बीच डर्बन टेस्ट के दौरान तीखी बहस हो गई. बहस इतनी अधिक हो गई कि साथी खिलाड़ियों को बीच-बचाव करवाने आना पड़ा। बता दें इस वक्त दोनों देशों के बीच के टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है.
सीरीज का पहला मुकाबला मैच डर्बन में खेला जा रहा है. डेविड वॉर्नर और क्विंटन डि कॉकदोनों के बीच रविवार को टी ब्रेक के दौरान यह घटना घटी. चौथे दिन चाय के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी जिस समय ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे, उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर डी कॉक आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच हुए विवाद का वीडियो फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि ड्रेसिंग रूम में जाते वक्त दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस हुई थी.
दोनों खिलाड़ियों के बीच बात को बड़ता देख पहले ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उसमान ख्वाजा और नाथन लियोन बीच में आ गए. साथी प्लेयर डेविड वार्नर को पकड़कर ले जाने लगे. उसी वक्त बाकी खिलाड़ी भी वहां पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुट गए. वीडियो में वॉर्नर काफी ज्यादा गुस्से में दिखे. सबसे खास बात रही कि इस घटना के दौरान डि कॉक ने अपना आपा नहीं खोया और वो शांत ही रहे. गवर्निंग बॉडी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस मामले की जानकारी दे दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…