नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने 5 दिसंबर को अपना 32वां जन्मदिन मनाया. भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में धवन ने 23 और 67 रन की पारी खेली. भारत-श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का जैसे ही चौथे दिन का खेल समाप्त हुआ, वैसे ही वापस लौटे खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के ‘गब्बर’ यानि शिखर धवन का बर्थडे मनाया. इस दौरान साथी खिलाड़ियों ने उनके चेहरे पर केट लगाकर बर्थडे के जश्न मनाया. मैच का चौथा दिन भारतीय टीम के लिए शानदार रहा. धवन ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा. इसके बाद उन्होंने साथी खिलाड़ियों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया. सबसे जोरदार तरीके से ईशांत शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने एन्जॉय किया. शिखर धवन इस दौरान बिना शर्ट के नजर आए और उन्होंने केक काटा. इसके साथ फिर खिलाड़ियों ने इसी केक को उनके पूरे शरीर पर लगा दिया.
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को छुट्टी दी गई थी. ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने निजी कारणों से दूसरे टेस्ट से हट गए थे. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में वापसी की. भुवी अपनी शादी के चलते श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे और तीसरे टेस्ट से हट गए थे. हालांकि शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट कर अपने प्रशंसकों को बताया था कि मेरी प्यारी बहन की शादी है. मेरी बहन को शादी की शुभकामनाएं. इस संदेश के साथ ही धवन के फैंस को समझ में आ गया कि उन्होंने भारतीय टीम से छुट्टी क्यों ली थी.
शिखर धवन ने अपने परिजनों के साथ जन्मदिन मनाया. धवन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने किया खुलासा, युवराज को इसलिए नहीं मिली टीम में जगह
Photos: भुवनेश्वर कुमार की शादी के रिसेप्शन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने की शिरकत
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…