Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Video: महेंद्र सिंह धोनी ने जब साथी खिलाड़ी से मैच के दौरान कहा, उधर गर्लफ्रेंड नहीं है इधर आजा थोड़ा

Video: महेंद्र सिंह धोनी ने जब साथी खिलाड़ी से मैच के दौरान कहा, उधर गर्लफ्रेंड नहीं है इधर आजा थोड़ा

केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 124 रनों से मात दी. इसके साथ टीम इंडिया ने 6 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की बढ़त ले ली है. इस श्रृंखला में भले ही महेंद्र सिंह धोनी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से ज्यादा कुछ करने मौका नहीं मिला हो, लेकिन विकेट के पीछे से वह लगातार कमाल कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने जैसे ही मार्कराम को स्टम्प आउट किया इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. धोनी बतौर विकेटकीपर वनडे में 400 शिकार करने वाले चौथे विकेटकीपर बन गए हैं.

Advertisement
महेंद्र सिंह धोनी
  • February 8, 2018 8:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

केपटाउन: केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 124 रनों से मात दी. इसके साथ टीम इंडिया ने 6 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की बढ़त ले ली है. इस श्रृंखला में भले ही महेंद्र सिंह धोनी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से ज्यादा कुछ करने मौका नहीं मिला हो, लेकिन विकेट के पीछे से वह लगातार कमाल कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने जैसे ही मार्कराम को स्टम्प आउट किया इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. धोनी बतौर विकेटकीपर वनडे में 400 शिकार करने वाले चौथे विकेटकीपर बन गए हैं. धोनी वनडे में सबसे ज्यादा शिकार के मामले में केवल श्रीलंका के कुमार संगाकारा (482), ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (472) और साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर (424) के बाद चौथे नंबर पर हैं.

धोनी स्टंपिंग के मामले में ही नहीं दुनिया के सबसे चतुर विकेटकीपर में से एक है बल्कि वो विकेट के पीछे से गेंदबाजों को इशारा कर बॉलिंग कैसी करनी है पिच कैसी है और तमाम तरह की बातें समझाते हुए नजर आते हैं. जब बात रिव्यू लेने की आती है तो माही का फैसला सबसे अधिक बार ठीक निकलता है इसीलिए कप्तान विराट कोहली भी धोनी पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं. मैदान में धोनी द्वारा कही कुछ ऐसी बातें है जो विकेट में लगे स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई हैं जैसे, ओह श्री उधर गर्लफ्रेंड नहीं है इधर आजा थोड़ा, उधर ताली बजाने के लिए नहीं है, तारक महता डालता रह. आगे से मारने दे, बाहर वाला नहीं डालेगा, बाहर वाले डालेगा तो ये रहने दे ,इसका पैर इधर ही गिर रहा है, आगे से मारने दे इसे, थोड़ा पीछे ही रहेगा, अंदर और थोड़ा ऊपर, बाहर वाला थोड़ा सीधा से ही निकालना, देख मिलर आज आड़ा मारेगा, बहुत बढ़िया थोड़ा आगे रख, थोड़ा पीछे खड़ा होकर डाल. जडेजा थोड़ा ऑफ में डाल इस प्रकार से धोनी टीम के साथी खिलाड़ियों की विकेट के पीछे से कुछ बोलकर सहायता करते हुए हमेशा नजर आते हैं. आपको बता दें कि धोनीभारत के सबसे सफल विकेटकीपर है. वनडे में 100 स्टम्पिंग करने वाले धोनी दुनिया के इकलौते बल्लेबाज है.

IND Vs SA: वनडे में भारतीय कप्तान विराट कोहली का धमाका, यह कारनामा करने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी बने

पूर्व पाक क्रिकेटर वसीम अकरम ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को दी ये खास सलाह

https://youtu.be/WFSP9fq4By8

https://youtu.be/Vz-vG_ad6mE

Tags

Advertisement