MI vs LSG: मुंबई इंडियंस ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर को खेलने का एक मौका दिया। अर्जुन ने इस सीजन अपना पहला मैच खेला जो उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा। अपने पहले ही ओवर में वह विकेट लेने के बिल्कुल करीब पहुंच गए थे लेकिन रिव्यू करने के बाद टीवी अंपायर […]
MI vs LSG: मुंबई इंडियंस ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर को खेलने का एक मौका दिया। अर्जुन ने इस सीजन अपना पहला मैच खेला जो उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा। अपने पहले ही ओवर में वह विकेट लेने के बिल्कुल करीब पहुंच गए थे लेकिन रिव्यू करने के बाद टीवी अंपायर ने उसे गलत करार दिया। उनके लिए पहले 2 ओवर अच्छे बीते, लेकिन तीसरे ओवर में पहली 2 बॉल में ही 2 छक्के खा बैठे। हालांकि उसके बाद वो चोट की वजह से मैच के बीच में ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। इस के बाद जब वह मैदान में आए तो उनका मार्कस स्टोइनिस से झगड़ा हो गया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
अर्जुन तेंदुलकर ने अपने स्पेल का पहला ओवर डालने पहुंचे, जिसकी छठी बॉल पर मार्कस स्टोइनिस ने सीधे बल्ले से अपने आप को सुरक्षित किया। गेंद वापस अर्जुन के हाथों में आ गई, जिसके बाद उन्होंने स्टोइनिस को आंखों ही आंखों में धमकी दी और गेंद मारने का इशारा करते हुए डराने की भी कोशिश की। इस वाकये को देख चेहरे का रिएक्शन काफी चौंकाने वाला था। इसी ओवर की दूसरी गेंद पर बॉल मार्कस स्टोइनिस के पैड से जा टकराई, जिस पर अंपायर ने लखनऊ के बल्लेबाज को आउट दे दिया था। अर्जुन और मुंबई के खिलाड़ी विकेट का जश्न मनाने लगे थे, लेकिन स्टोइनिस को पता था कि गेंद पैड के उपर लगी है। वहीं जब उन्होंने रिव्यू लिया तो मालूम पड़ा कि गेंद सही में स्टम्प के ऊपर से गुजर रही थी।
Arjun Tendulkar shows aggression to Marcus Stoinis.#mivslsg #mivlsg #lsgvsmi #lsgvmi #tataipl #tataipl2024 #ipl2024 #ipl #mumbaiindians #crickettwitter pic.twitter.com/SCzAdnkzmx
— AK tweets (@ajithkumaarrrrr) May 17, 2024
हालांकि अर्जुन तेंदुलकर को इस सीजन महज एक मैच में बॉलिंग करने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 14 गेंद में 22 रन दिए। इससे पहले 2023 में उन्हें मुंबई की टीम के लिए 4 मैच खेलने का मौका मिला था।
ये भी पढ़ें- उसैन बोल्ट ने की विराट कोहली की तारीफ, कहा – यह खिलाड़ी इस दौर का…