Chinnaswamy Stadium: आज यानी शनिवार को इस सीजन का सबसे बड़ा मैच खेला जाना है। यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। दरअसल, दोनों टीमों के लिए इस मैच को जीतना बहुत जरूरी है, इसी वजह से फैंस इसे ‘फाइनल’ भी बुला रहे हैं। लेकिन मुकाबला […]
Chinnaswamy Stadium: आज यानी शनिवार को इस सीजन का सबसे बड़ा मैच खेला जाना है। यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। दरअसल, दोनों टीमों के लिए इस मैच को जीतना बहुत जरूरी है, इसी वजह से फैंस इसे ‘फाइनल’ भी बुला रहे हैं। लेकिन मुकाबला शुरू होने से पहले ही इस मैच पर बारिश का साया है। इसी बीच बेंगलुरु के फैंस के लिए एक सुकून देने वाला वीडियो सामने आया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चिन्नास्वामी स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम को दिखाया गया है। इस वीडियो को देख कर लोग कह रहे हैं कि चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम दुनिया में सबसे बेहतर है। यहां कुछ ही देर में मैदान सूख जाता है और बहुत तेजी से पानी को भी निकाल दिया जाता है।
Chinnaswamy Stadium with the best drainage system in the world. 🔥pic.twitter.com/8efkIQMUFL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 17, 2024
बेंगलुरू आज तक एक भी आईपीएल सीजन नहीं जीती और 17 साल से खिताब जीतने का सपना देख रही है। बेंगलुरू के लिए आज का मुकाबला करो या मरो का होने वाला है। वहीं मौसम विभाग ने आज बारिश होने की संभावनाएं भी जताई है। अगर मैच नहीं भी होता है तो चेन्नई प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। वहीं बेंगलुरू को कम से कम 18 रन से या 11 गेंद पहले ही मुकाबले को जीतना होगा, वो तभी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगी।
यह भी पढ़े-
Team India Coach: गौतम गंभीर बन सकते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच, BCCI ने किया संपर्क