Suresh Raina: भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता क्रिकेट मैदान में तो देखने को मिलती है तो वहीं मैदान के बाहर भी दोनों देशों के खिलाड़ी एक-दूसरे पर तंज कसते रहते हैं। वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर की जुबानी जंग को आज भी सब जानते हैं। अब इस आईपीएल सीजन के दौरान भारत के पूर्व क्रिकेटर […]
Suresh Raina: भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता क्रिकेट मैदान में तो देखने को मिलती है तो वहीं मैदान के बाहर भी दोनों देशों के खिलाड़ी एक-दूसरे पर तंज कसते रहते हैं। वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर की जुबानी जंग को आज भी सब जानते हैं। अब इस आईपीएल सीजन के दौरान भारत के पूर्व क्रिकेटर ने शाहिद अफरीदी का नाम लेकर उनको ट्रोल किया है। हाल ही में कमेंट्री करते वक्त सुरेश रैना से सवाल पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी रिटायरमेंट से वापस आने के बारे में विचार किया है। जिसका जवाब सुरेश रैना ने कुछ ऐसे दिया कि जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह बात उस वक्त की है जब सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच क्वालीफायर 1 खेला जा रहा था। कोलकाता की टीम हैदराबाद द्वारा दिए गए 160 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी। इस दौरान आकाश चोपड़ा, सुरेश रैना और पार्थिव पटेल हिन्दी कमेंट्री कर रहे थे। इस बीच आकाश ने सुरेश रैंस से सवाल किया कि क्या उन्होंने कभी सन्यांस से वापस आने के बारे में सोचा है। इस पर जवाब देते हुए रैना ने कहा कि सुरेश रैना हूं, शाहिद अफरीदी नहीं। यह सुनकर तीनों हिन्दी कमेंटेटर्स जोर-जोर से ठहाके लगाकर हंसने लगे।
Shahid Afridi be like pta nhi aise dangerous situation mein khud hi kyun aage aa jata hun 🤣😂😂. Suresh Raina owned Pakistani 😂🤣 #iplcricket pic.twitter.com/YUbAOjAIfW
— अभि (@abhi7781_) May 21, 2024
बता दें कि सुरेश रैना ने 15 अगस्त, 2020 के दिन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से अपने सन्यांस का ऐलान किया था। आपको बता दें कि इसी दिन महेंद्र सिंह धोनी ने भी क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की थी। रैना और धोनी आपस में बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं और रिटायरमेंट के दिन उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि वो धोनी के साथ अपने क्रिकेट करियर से अलविदा ले रहे हैं।
RCB: क्रिकेटर अंबाती रायडू को आरसीबी के पूर्व क्रिकेटर ने किया ट्रोल, फैंस पर कसा था तंज
Wasim Akram: आइपीएल की इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल, वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी