नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला मैदान पर रविवार को खेला गया. इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने भारत को सात विकेट से मात दी. इस मैच में धोनी को छोड़ बाकी सभी भारतीय खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए. धोनी ने न केवल इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की, बल्कि अपने तेज दिमाग से साथी खिलाड़ी को आउट होने से बचाया. बता दें कि मैच के 33वें ओवर में धोनी की समझदारी से जसप्रीत बुमराह आउट होने से बाल-बाल बच गए. बल्लेबाजी कर रहे जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज पाथिराना की फिरकी को नहीं समझ पाए और गेंद उनके पैड से जा टकराई. जिसके बाद पाथिराना की अपील करने के बाद अंपायर ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट करार दिया.
अंपायर अनिल चौधरी ने अपनी उंगली उठाकर श्रीलंकाई टीम के हक में फैसला सुनाया. जिसके बाद बुमराह खुद को आउट समझकर पवेलियन की तरफ बढ़ने लगे, लेकिन धोनी ने तुरंत DRS लेने का संकेत दिया. धोनी ने चूकी DRS लिया था तो अंपायर को थर्ड-अंपायर को फैसला रेफर करना पड़ा. थर्ड अपंयार ने जब उस गेंद की जांच की साफ हो गया कि गेंद लाइन से बारह जाकर विकेट से लग चकरा रही है. ऐसे में मैदानी अपंयार को अपना फैसला बदलना पड़ा औरजसप्रीत बुमराह आउट होने से बच गए.
इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार अर्धशतक जड़ा. भारत की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने पारी संभालते हुए 87 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के के साथ 65 रन बनाए.जबकि बाकी के सभी बल्लेबाज मिलकर 143 गेंदों पर 7 चौकों के साथ 42 रन ही बना सके. मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि वह धोनी के प्रदर्शन से हैरान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि धोनी को अच्छी तरह पता है कि इन परिस्थितियों में कैसा प्रदर्शन करना है. अगर कोई उनके साथ बल्लेबाजी करता रहता तो बहुत अंतर पड़ता. उन्होंने कहा यह मैच हारना हमारे लिए अच्छा नहीं रहा. कोई भी ऐसा नहीं चाहता. हमें बाकी बचे दोनों मैचों में वापसी के बारे में सोचना होगा.
India vs Sri Lanka: हार के बाद बोले रोहित शर्मा, धर्मशाला वनडे का प्रदर्शन आंखें खोलने वाला
India vs Sri Lanka: 8 साल बाद श्रीलंका ने भारत को घर में दी पटखनी, दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…