SRH vs GT: इस सीजन का 66वां मुकाबला हैदराबाद और गुजरात के बीच खेला जाना था। लेकिन बारिश की वजह से यह मैच रद्द हो गया। जिसके बाद दोनों ही टीमों को 1-1 पॉइंट दे दिया गया। इस पॉइंट के साथ ही हैदराबाद की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसी बीच […]
SRH vs GT: इस सीजन का 66वां मुकाबला हैदराबाद और गुजरात के बीच खेला जाना था। लेकिन बारिश की वजह से यह मैच रद्द हो गया। जिसके बाद दोनों ही टीमों को 1-1 पॉइंट दे दिया गया। इस पॉइंट के साथ ही हैदराबाद की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो साझा किया है। जिसमें टीम की ऑनर काव्या मारन गुजरात के खिलाड़ी केन विलियमसन को गले लगाते हुए नजर आ रही है।
दरअसल हैदराबाद ने X पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें काव्या, विलियमसन को गले लगाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है। बता दें कि हैदराबाद और गुजरात के बीच खेले जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। इसके बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से मुलाकात कर रहे थे। इस बीच काव्या विलियमसन से मिलती है। खबर लिखने तक इस वीडियो को डेढ लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इसके साथ ही 11 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद भी किया है।
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 16, 2024
हैदराबाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है। हैदराबाद ने इस सीजन 13 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 मैच में उन्हें जीत मिली है तो 5 में हार का सामना किया है। वहीं हैदराबाद का एक मुकाबला रद्द हुआ है। टीम के पास 15 अंक हैं। हैदराबाद से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़े-
Watch: मैदान पर जंग से पहले RCB के ड्रेसिंग रूम में धोनी ने ली चाय की चुस्की, देखें वीडियो