Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Watch: सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर मैदान में घुसा धोनी का फैन, फिर माही ने भी दिखाया अपना मजाकिया अंदाज

Watch: सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर मैदान में घुसा धोनी का फैन, फिर माही ने भी दिखाया अपना मजाकिया अंदाज

GT vs CSK: इस सीजन का 59वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेली, जिसके दम पर गुजरात ने चेन्नई के लिए पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। महेंद्र सिंह धोनी ने भी जबरदस्त बैटिंग की। […]

Advertisement
  • May 11, 2024 9:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

GT vs CSK: इस सीजन का 59वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेली, जिसके दम पर गुजरात ने चेन्नई के लिए पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। महेंद्र सिंह धोनी ने भी जबरदस्त बैटिंग की। इसके साथ ही मैदान पर एक बेहद ही अनोखा नजारा देखने को मिला, जब धोनी का एक फैन उनसे मिलने के लिए मैदान में कूद गया।

मैदान में कूदा माही का फैन

मैच के 20वें ओवर के दौरान एक बेहद ही दिलचस्प वाकया हुआ। एमएस धोनी थर्ड अंपायर के फैसले का इंतजार कर रहे थे, तभी मैदान में मौजूद उनका एक जबरदस्त फैन अपने आप को रोक नहीं पाया और अंदर घुस आया। यह देखकर धोनी कुछ सैकंड्स के लिए तो चौंक गए, लेकिन फिर उन्होंने भी मजाकिया अंदाज में उलटी दिशा में भागना शुरू कर दिया। फैन ने आखिरकार धोनी को पकड़ लिया और उन्हें सम्मान देने के लिए उनके पैर छूए। धोनी ने भी हंसते हुए उन्हें सराहा।

एमएस धोनी की विस्फोटक पारी

एमएस धोनी ने गुजरात के खिलाफ खेली गई अपनी पारी से फैंस के दिलों को जीत लिया. उन्होंने 11 गेंदों में 236.36 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 26 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के भी जड़े। वहीं धोनी ने 20वें ओवर में राशिद खान की गेंद पर अपना खास हेलीकॉप्टर शॉट लगाकर लोगों की तालियां बटोरीं।

यह भी पढ़े-

साई सुदर्शन ने छोड़ा सचिन तेंदुलकर को पीछे, अपने नाम दर्ज किया ये शानदार रिकॅार्ड

Advertisement