RCB vs CSK: इस सीजन का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच बेंगलुरू के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले चेन्नई की टीम बेंगलुरु पहुंच चुकी है और नेट प्रैक्टिस में जमकर मेहनत कर रही है। दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। इस मैच से पहले आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वह धोनी को चाय पिलाकर उनका जोरदार स्वागत कर रहे हैं।
आरसीबी की सोशल मीडिया टीम ने अपनी मेजबानी की तारीफ करते हुए एक पोस्ट भी डाली। इस पोस्ट में 42 वर्षीय एमएस धोनी नेट प्रैक्टिस के दौरान बेंगलुरू के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए। उन्होंने चेन्नई की ट्रेनिंग जर्सी पहनी हुई थी। वहां बेंगलुरु टीम के स्टाफ ने उन्हें एक कड़क चाय की पेशकश की और धोनी ने चाय की चुस्की लेते हुए हाथ हिलाकर सबका शुक्रिया भी अदा किया। आरसीबी ने पोस्ट में लिखा- “बेंगलुरु में आपका स्वागत है माही.”
धोनी का चाय के प्यार के बारे में सभी को मालूम है। पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वह पुराने जमाने के हैं और चाय की सादगी उनके दिल के बहुत करीब है। उन्होंने यह भी बताया था कि अगर प्रैक्टिस के दौरान कोई उन्हें चाय के लिए आमंत्रित करता है तो वह मना नहीं कर सकते। धोनी ने चाय को अपना पसंदीदा “अपराध” बताया था, जिसे करने से वह खुद को रोक नहीं पाते।
यह भी पढ़े-
टी20 वर्ल्ड कप से पहले 22 मई से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज, जानें पूरी जानकारी
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…