Advertisement
  • होम
  • खेल
  • VIDEO: पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज बाबर आजम ने बल्ले से ढहाया कहर, 26 गेंदों में जड़ा शतक

VIDEO: पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज बाबर आजम ने बल्ले से ढहाया कहर, 26 गेंदों में जड़ा शतक

पाकिस्तान के आक्रामक बल्लेबाज बाबर आजम ने शाहिद अफरीदी फाउंडेशन के टी10 चैरिटी मैच में इतिहास रच दिया है. बाबर ने मात्र 26 गेंदों में शतक जड़ा. बाबर आजम की पारी की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 94 रन केवल चौके और छक्कों की मदद से बनाए. शतकीय पारी के दौरान बाबर आजम ने 11 छक्के और 7 चौके लगाए. बाबर ने केवल 6 रन सिंगल-डबल के तौर पर लिए.

Advertisement
बाबर आजम
  • December 25, 2017 8:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

इस्लामाबाद/नई दिल्ली: पाकिस्तान के आक्रामक बल्लेबाज बाबर आजम ने शाहिद अफरीदी फाउंडेशन के टी10 चैरिटी मैच में इतिहास रच दिया है. बाबर ने मात्र 26 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. बाबर आजम की पारी की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 94 रन केवल चौके और छक्कों की मदद से बनाए. शतकीय पारी के दौरान बाबर आजम ने 11 छक्के और 7 चौके लगाए. बाबर ने केवल 6 रन भाग कर पूरे किए. इसके साथ ही वह क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसी मैच में शोएब मलिक ने एक ओवर में 6 छक्के जड़े, इसके बावजूद उनकी टीम हार गई.  बता दें कि रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 35 गेंदों पर शतक जड़ा था.

शाहिद अफरीदी रेड टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 10 ओवर में 201 रन बनाए. शोएब मलिक ने 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 84 रन की पारी खेली. इसमें उन्होंने बाबर आजम के एक ओवर में 6 छक्के भी जड़े. वहीं फखर जमान ने भी शानदार 23 गेंदों में 76 रन बनाए. पहाड़ जैसे 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहिद अफरीदी ग्रीन टीम ने शानदार शुरुआत की. बाबर आजम ने सिर्फ 26 गेंद में शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. अंत में शाहिद अफरीदी ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम अंतरराष्ट्रीय मैच में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. युवराज ने 2007 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे. वहीं साउथ अफ्रीका हर्शल गिब्स ने हॉलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में 6 गेंद में 6 छक्के जड़े थे.एक अन्य भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कुछ दिनों पहले जामनगर में स्थानीय क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे.

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का खुलासा, युवराज सिंह और सुरेश रैना को इस कारण नहीं मिली वनडे टीम में जगह

PAK के पूर्व क्रिकेट कप्तान वकार यूनिस का दावा- विराट कोहली तोड़ेंगे बल्लेबाजी के सभी रिकॉर्ड

https://youtu.be/rqAK3RGj5V4

https://youtu.be/HJa1CryXOpA

https://youtu.be/ihZ_0xWL6RU

 

Tags

Advertisement