Advertisement

IND vs AUS: दूसरे टेस्ट के लिए वसीम जाफर ने चुनी भारत की प्लेइंग-11

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारत के पूर्व दिग्गज वसीम जाफर ने टीम इंडिया के लिए प्लेइंग-11 चुना है। इस टीम में उन्होंने एक स्टार खिलाड़ी को बाहर रखा है। राहुल की जगह गिल को दिया मौका 17 […]

Advertisement
IND vs AUS:  दूसरे टेस्ट के लिए वसीम जाफर ने चुनी भारत की प्लेइंग-11
  • February 16, 2023 2:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारत के पूर्व दिग्गज वसीम जाफर ने टीम इंडिया के लिए प्लेइंग-11 चुना है। इस टीम में उन्होंने एक स्टार खिलाड़ी को बाहर रखा है।

राहुल की जगह गिल को दिया मौका

17 फरवरी से दिल्ली में शुरु होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले भारत के पूर्व दिग्गज वसीम जाफर ने टीम के लिए प्लेइंग-11 चुनी है। इस टीम में उन्होंने पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को जगह दी है। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम से बाहर रखा है। दरअसल नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल मात्र 20 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। 23 साल की छोटी उम्र में वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मटे में शतक लगाया है। वसीम जाफर ने अपनी टीम का कप्तान रोहित शर्मा को चुना है।

सूर्यकुमार यादव को किया बाहर

टेस्ट में तीसरे नंबर पर उन्होंने विराट कोहली और नंबर चार पर विराट कोहली को मौका दिया है। इसके अलावा उन्होंने पाचंवे नंबर पर सभी को चौंकाते हुए सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया है। बता दें कि पहले टेस्ट में श्रेयस अय्यर टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे।

ऐसी रखी टीम की गेंदबाजी यूनिट

इसके अलावा वसीम जाफर ने अपनी टीम में सातवें नंबर पर स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को रखा है। वहीं गेंदबाजी के लिए उन्होंने रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल को शामिल किया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को भी उन्होंने टीम में जगह दी है।

वसीम जाफर की भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (ऑलराउंडर), अक्षर पटेल (ऑलराउंडर), आर अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

“भारत आंखे दिखा रहा है तो…” – पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी

Team India: अश्विन ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को बताया भारत का महान बल्लेबाज

Advertisement