नई दिल्ली। विश्व के दिग्गज गेंदबाज एवं स्विंग के सुल्तान के नाम से मशहूर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ एवं पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने एक इंटरव्यु के दौरान अपनी आप बीती सुनाई उन्होंने दुनियाभर में अपनी सराहना के लिए खुशी ज़ाहिर की साथ ही पाकिस्तान में उनकी छवि कितनी धूमिल है इस बात को लेकर वह काफी निराश नज़र आए, इन्हीं कारणों के चलते उन्होंने अपनी आत्मकथा भी लिखी है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का नाम 90 के दशक के टॉप बॉलर्स की सूची मे आता है। आज भी उनकी गेंदबाजी से किसी भी बॉलर की तुलना करना बेईमानी होगी। वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट के साथ हुए एक इंटरव्यू में तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और भारत में मेरा नाम वर्ल्ड इलेवन मे अब तक के सबसे महान गेंदबाजों के रूप मे लिया जाता है. लेकिन पाकिस्तान की सोशल मीडिया की जेनरेशन मुझे मैच फिक्सर के नाम से जानती है। इन्हीं आरोपों के चलते वसीम अकरम अपनी आत्मकथा, सुल्तान- ए मेमॉयर लिखने के लिए प्रेरित हुए हैं। इन आरोपों के चलते वसीम अकरम काफी आहत नज़र आए हो सकता है कि, अपनी आत्मकथा के माध्यम से वह अपने ऊपर लगे हुए आरोपों का खंडन करते हुए नज़र आएं।
1990 के दशक में पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज एवं एवं कप्तान वसीम अकरम के खिलाफ मैज फिक्सिंग के आरोपों की जांच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर हाईकोर्ट के जस्टिस कय्यूम की अध्यक्षता मे एक जांच पैनल कमेटी गठित की। इस जांच पैनल की रिपोर्ट प्रकाशित होन पर पूर्व कप्तान सलीम मलिक और अता उर रहमान समेत कई खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग के लिए जिम्मेदार ठहराया गया।
हालांक बाद मे आयोग ने कहा की अकरम के खिलाफ सबूत उस स्तर तक नहीं पहुंच पाए हैं जिनके आधार पर यह पुख्ता किया जा सके कि वह दोषी हैं लेकिन आयोग ने वसीम अकरम को कप्तानी से हटाने के साथ साथ उन पर नज़र रखने बैंक खातों की डिटेल खंगालने का आदेश दिया, साथ ही उन पर 3 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…