Wasim Akram: पाकिस्तान के दिग्गज बॉलर रह चुके वसीम अकरम ने आईपीएल के फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की है. वसीम अकरम (Wasim Akram) ने आईपीएल 2024 के फाइनलिस्ट टीमों के बारे में बात की है. एक टीवी चैनेल को दिए इंटरव्यू में वसीम ने उन दो टीमों के बारे में बताया है, जो इस बार आईपीएल 2024 के फाइनल में जा सकती है. आपको बता दें कि आईपीएल प्लेऑफ में कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहुंची है. अब इन चारों में से किसी दो टीम को फाइनल में जाना है. इन्हीं टीमों में किसी दो टीमों के बारे में वसीम अकरम ने अनुमान लगाया है.
पाकिस्तानी दिग्गज बॉलर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा कि फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम शायद केकेआर की टीम हो सकती है.आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि” “केकेआर की टीम पहले नंबर पर रही है. जिसका कारण उनकी गेंदबाजी है. उन्होंने कहा कि गेंदबाज ही आपको मैच जिताते हैं.टीम केकेआर के पास विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. आप देख सकते हैं कि वरुण चक्रवर्ती के 18 विकेट, हर्षित राणा के 16, स्टार्क के 12 और ऑलराउंडर नरेन के साथ-साथ रसेल के 15-15 विकेट हैं. उन्होंने कहा कि स्टार्क में अकेले दम पर केकेआर को मैच जिताने की क्षमता है. वसीम अकरम ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि केकेआर बड़े आराम से फाइनल में पहुंचेगी.” इसके साथ ही वसीम अकरम ने यह भी कहा कि दूसरी टीमों से आरसीबी को बचकर रहना होगा क्योंकि वह एक खतरनाक टीम बन गई है.
आपको बता दें कि आरसीबी ने शुरुआती 7 मैचो में सिर्फ 1 जीती थी लेकिन इसके वह बाद लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज की. इसके साथ ही फाफ डु प्लेसिस की बेंगलुरु की टीम ने ऐतिहासिक कमबैक करते हुए प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. इस समय आरसीबी टीम जीत के रथ पर सवार है. ऐसे में राजस्थान और बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मैच काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- RCB: क्रिकेटर अंबाती रायडू को आरसीबी के पूर्व क्रिकेटर ने किया ट्रोल, फैंस पर कसा था तंज
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…