Washington sundar नई दिल्ली. Washington sundar भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज केपटाउन में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन दोनों ही अपना विकेट […]
नई दिल्ली. Washington sundar भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज केपटाउन में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन दोनों ही अपना विकेट गवा बैठे। हलाकि विराट कोहली और पुजारा क्रीज पर डटे हुए है और टीम के स्कोर के हिसाब से संभल कर खेल रहे है. वहीँ इस टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज खेलनी है. लेकिन इस मैच से पहले टीम पर खतरे के बादल मडराने लगे है.
भारतीय टीम का स्टार आल-राउंडर वॉशिंगटन सुंदर कोरोना की चपेट में आ गए है. इससे पहले वे चोट के चलते कई इंटरनेशनल सीरीज से बाहर चल रहे थे. लेकिन एकबार फिर यदि वो जल्द कोरोना से ठीक नहीं होते है, तो वे इस सीरीज से भी हाथ खोह बैठेंगे। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से वनडे सीरीज के तहत मैच खेले जाने है. सभी प्लेयर इस सीरीज के लिए बुधवार को भारत से रवाना होंगे, लेकिन यदि तब तक वॉशिंगटन सुंदर नेगेटिव रिपोर्ट नहीं करते है, तो वे इस श्रृंखला से भी बाहर हो जाएंगे।
भारत और साउथ अफ्रीका के पहला मैच- 19 जनवरी को पार्ल में खेला जाएगा
दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को पार्ल में ही खेला जाएगा
तीसरा और आखिरी मुकाबला केप केपटाउन में 23 जनवरी