नई दिल्ली: भारत को 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जिताने वाले क्रिकेटर युवराज सिंह ने आज नम आखों से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. युवराज सिंह ने अपने 25 सालों के लंबे करियर में देश के कई महत्वपूर्ण मैच में जीत दिलाई साथ ही कई यादगार पारियां भी खेली जो हर क्रिकेट प्रेमी के जहन में सालों साल तक ताजा रहेगी. युवराज सिंह के संन्यास लेने के खबर पर सोशल मीडिया पर भी जमकर कमेंट आ रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि युवराज सिंह को कम से कम उनका फेयरवेल मैच देना चाहिए था. खुद युवराज सिंह ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सबको ये मुकाम हासिल नहीं होता है.
कुछ लोगों ने कहा कि आज क्रिकेट के इतिहास में एक युग का अंत हो गया. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि साल 2000 में डेब्यू करने के बाद पहली इनिंग्स में ही युवराज ने मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता. नेटवेस्ट सीरीज में अहम योगदान दिया. 2007 टी-20 सेमिफाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच रहे. आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 में मैन ऑफ द सीरीज रहे. कैंसर से जंग लड़ी. 2012 में टीम में कमबैक किया. 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 150 रन मारे और आज उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
युवराज सिंह ने कहा कि 22 गज की पिच पर 25 साल और इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 साल बिताने के बाद आज मैने तय किया है कि मुझे आगे बढ़ना चाहिए. इस खेल ने मुझे सिखाया कि कैसे लड़ना है, कैसे गिरना है, कैसे धूल में मिलना है और फिर कैसे खड़े होना है और आगे बढ़ना है
युवराज सिंह के अचानक से संन्यास लेने से उनके फैन्स काफी दुखी भी हैं. आज अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जब अपने रिटायरमेंट की खबरों की पुष्टि की तो वह काफी दुखी नजर आ रहे थे. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके जाने के दुखी वाले मीम्स बना कर भी अलविदा कहा है.
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…