Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Vr Vanitha Double Century: भारतीय महिला क्रिकेटर वीआर वनिता ने मचाया कोहराम, 93 गेंदों पर जड़े 206 रन

Vr Vanitha Double Century: भारतीय महिला क्रिकेटर वीआर वनिता ने मचाया कोहराम, 93 गेंदों पर जड़े 206 रन

Vr Vanitha Double Century: क्रिकेट की दुनिया में आए दिन कुछ नए रिकॉर्ड बनते हैं तो कुछ पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त होते रहते हैं. इस बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की 16 क्लब लीग में वीआर वनिथा ने अपनी बैटिंग से कुछ ऐसा कमाल किया जिस कारण वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं.

Advertisement
VR VINITHA
  • February 6, 2019 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरू. भारतीय महिला क्रिकेटर वीआर वनिथा भले ही इन दिनों टीम इंडिया के लिए न खेल रही हैं लेकिन उनका बल्ला खूब रन उगल रहा है. क्रिकेट के मैदान वह हमेशा कुछ न कुछ ऐसा प्रदर्शन कर देती हैं जिसके चलते वनिथा सुर्खियों में छा जाती हैं. हाल ही में महिला क्रिकेटर वीआर वनिथा ने एक ऐसी पारी खेली जिसके चलते उनकी चारों तरफ जमकर तारीफ हो रही है. वनिथा ने एक क्लब मैच के दौरान आतिशी दोहरा शतक लगाकर सनसनी मचा दी है. उन्होंने ये धमाकेदार पारी राजाजी नगर क्रिकेट क्लब के खिलाफ खेली.

सोमवार को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की 16 क्लब लीग में वीआर वनिथा ने बल्लेबाजी के दौरान बल्लेबाजी अपना जलवा बिखेरा. उन्होंने इस मैच में 93 गेंदों पर शानदार 206 रनों की पारी खेली. उनके द्वारा खेली गई इस आक्रामक पारी से क्रिकेट प्रेमी उनके मुरीद हो गए हैं. क्रिकेट प्रेमियों की बीच खेली गई वनिथा की ये धुआंधार पारी चर्चा का विषय बनी हुई है.

इस लीग में पिछले तीन मैचों से अगर देखा जाए तो वीआर वनिथा का बल्ला आग उगल रहा है. इससे पहले उन्होंने पहले क्वाटरफाइनल मुकाबले में 20 गेंदों का सामना करते हुए धुआंधार 62 रन बनाए थे. वहीं सेमीफाइनल मैच में हेरोन्स क्लब के विरुद्ध वीआर वनिथा ने 153 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं लीग के फाइनल मैच जवान क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए राजाजी नगर क्रिकेट क्लब के खिलाफ खेलते हुए 93 गेंदों पर 206 जड़ दिए. आपको बता दें कि वीआर वनिथा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का 6 एकदिवसीय मैचों और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया है.

Virender Sehwag to Contest Lok Sabha Election: बीजेपी का बल्ला थाम लोकसभा 2019 चुनाव की पिच पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ उतरेंगे वीरेंद्र सहवाग !

India vs New Zealand 1st T20I Live Streaming India IST Time: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टी-20 मुकाबले का लाइव प्रसारण

Tags

Advertisement