Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विश्वनाथन आनंद ने बढ़ाया देश का गौरव, 14 साल बाद जीता विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप का खिताब, राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने दी बधाई

विश्वनाथन आनंद ने बढ़ाया देश का गौरव, 14 साल बाद जीता विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप का खिताब, राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने दी बधाई

विश्वनाथन आनंद ने अपनी शानदार लय बरकरार रखते हुए रियाद में हुए विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया. उनकी इस जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है.

Advertisement
विश्वनाथ आनंद
  • December 30, 2017 8:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराने के बाद शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने अपनी शानदार लय बरकरार रखते हुए रियाद में हुए विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया. उनकी इस जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. बता दें कि विश्वनाथ आनंद ने दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी कार्लसन को नौवें राउंड में मात देकर 2013 विश्व चैंपियनशिप में मिली हार का बदला भी ले लिया. उन्होंने वर्ष 2013 में यह खिताब कार्लसन के हाथों गंवाया था, जबकि 2003 में उन्होंने फाइनल में व्लादीमिर क्रैमनिक को हराकर खिताब जीता था.

विश्वनाथ आनंद आखिरी पांच राउंड की शुरुआत में संयुक्त दूसरे स्थान पर थे जब रूस के व्लादीमिर फेडोसीव और इयान नेपोम्नियाश्चि के भी 15 में से 10.5 अंक थे. विश्वनाथ आनंद ने टाइ ब्रेकर में फेडोसीव को 2.0 से हराकर खिताब जीता. आनंद ने 14वें राउंड में सफेद मोहरों से खेलते हुए रूस के अलेक्जेंडर ग्रिसचुक को हराने से पहले दो ड्रॉ खेले. आनंद ने टाईब्रेकर में फेडोसीव को 2-0 से हराकर खिताब जीता. दूसरी तरफ कार्लसन को रूस के ब्लादीस्लाव अर्तेमीव ने ड्रॉ पर रोका, जिससे साथ ही वो आनंद के साथ संयुक्त शीर्ष पर आ गए.

आखिरी दौर में विश्वनात आनंद ने चीन के बू शियांग्जी से ड्रॉ मुकाबला खेला, जबकि कार्लसन को ग्रिसचुक के हाथों अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी. पंद्रह दौर के बाद आनंद 6 जीत और 9 ड्रॉ के बाद अपराजेय रहे. इस सीजन में खराब फॉर्म से जूझ रहे आनंद ने साल का अंत खिताबी जीत से करके नए सत्र के लिए देशवासियों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. 14 साल बाद पहला रैपिड विश्व खिताब जीतने के बाद विश्वनाथन आनंद ने कहा कि वह निराशावादी सोच के साथ इस टूर्नामेंट में उतरे थे, लेकिन अपराजेय अभियान के साथ विश्व खिताब जीतकर वह खुद हैरान हैं. जीत के बाद विश्वनाथ आनंद ने ट्वीट कर सबको धन्यवाद दिया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जीत के बाद विश्वनाथ आनंद को बधाई दी.

शादी के बाद अनुष्का शर्मा का सूटकेस उठाते हुए स्पॉट हुए विराट कोहली, वीडियो वायरल

दुबई एयरपोर्ट पर फंसे शिखर धवन की पत्नी और बच्चे, अमीरात एयरसाइंस पर फूटा;गब्बर का गुस्सा

Tags

Advertisement