क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर अभिनेता शशि कपूर को दी अलग अंदाज में श्रद्धांजलि

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अलग अंदाज में शशि कपूर को श्रद्धांजलि दी. सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल से शशि कपूर और अमिताभ बच्चन की दीवार फिल्म की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आप भविष्य के कलाकारों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे. इस पोस्ट के जरिए सहवाग ने शशि कपूर को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर अभिनेता शशि कपूर को दी अलग अंदाज में श्रद्धांजलि

Aanchal Pandey

  • December 5, 2017 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्माता शशि कपूर का सोमवार को निधन हो गया है. शशि कपूर ने मुंबई के एक अस्पताल में 79 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. शशि कपूर का नाम 70 से 80 के दशक के बीच सुपर हिट रोमांटिक अभिनेताओं की सूची में शामिल था. शशि कपूर के निधन की खबर मिलते ही लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की. ऐसे में भारतीय क्रिकेटरों ने भी शशि कपूर के निधन पर उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अलग अंदाज में शशि कपूर को श्रद्धांजलि दी. सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल से शशि कपूर और अमिताभ बच्चन की दीवार फिल्म की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आप भविष्य के कलाकारों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे. इस पोस्ट के जरिए सहवाग ने शशि कपूर को श्रद्धांजलि दी.

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी फिल्म अभिनेता शशि कपूर को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा शशि कूपर जैसे महान कलाकार के निधन पर मेरी संवेदनाएं कपूर परिवार के साथ हैं.

मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर लिखा महान कलाकार शशि कपूर के निधन पर दुख हुआ. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.

पिछले कई वर्षों से शशि कपूर को किडनी से जु़ड़ी समस्या थी. वह कई वर्षों से डायलिसिस करा रहे थे .शशि कपूर का जन्म हिन्दी फिल्म और थियेटर जगत के शुरुआती स्टार पृथ्वीराज कपूर के घर 18 मार्च, 1938 में हुआ था. उन्होंने चार वर्ष की उम्र में ही नाटकों में काम करना शुरू कर दिया था. उनकी मौत की खबर सुनने के बाद सिनेमा जगत की हस्तियां शशि कपूर के घर पहुंची. करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी देर रात शशि शशि के कपूर के आवास पर पहुंचे.

बॉलीवुड के हिट रोमांटिक हीरो में से एक शशि कपूर पिछले कई सालों से बीमार थे. शशि कपूर को साल 2014 से चेस्ट में तकलीफ थी. जिसके चलते उनकी बायपास सर्जरी भी हुई थी. 1984 में पत्नी जेनिफर की कैंसर से मौत के बाद शशि कपूर काफी अकेले रहने लगे थे और उनकी तबियत बिगड़ती गई. बीमारी की वजह से ही शशि कपूर ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. शशि कपूर हिंदी सिनेमा के पहले ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने हाउसहोल्डर और शेक्सपियर जैसी अंग्रेजी फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाई.

युवराज सिंह फिटनेस टेस्ट पास कर बोले-मैं असफलता से नहीं डरता हूं

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने की प्रेमिका सोनम भट्टाचार्य संग शादी, देखें तस्वीरें

https://youtu.be/cdZ_g2VbsWc

https://youtu.be/9KCURAybHoQ

Tags

Advertisement